(Image Credit- Instagram)
एशिया कप 2023 को लेकर भारतीय टीम स्पेशल कैंप कर रही है, जिसमें खिलाड़ी अभ्यास के साथ-साथ फिटनेस को लेकर कड़ी तैयारी करने में जुटे हैं। वहीं इस बार का एशिया कप 50-50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा, ऐसे में सभी टीमों को वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी करने का भी मौका मिल जाएगा।
कौन जीता था एशिया कप 2022?
साल 2022 का एशिया कप टी-20 प्रारूप में खेला गया था, जिसका कारण उसी साल हुआ टी20 वर्ल्ड कप था। दूसरी ओर 2022 में हुए एशिया कप को श्रीलंका ने अपने नाम किया था, उस समय लंका देश में काफी परेशानियों का दौरा चल रहा था। उसके बाद भी टीम ने दमदार प्रदर्शन कर फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया था।
भारतीय टीम का एशिया कप को लेकर प्लान हुआ लीक!
*टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय कर रहे हैं एक स्पेशल कैंप।
*इस कैंप में एशिया कप 2023 की चल रही हैं सारी तैयारियां।
*साथ ही कैंप के लिए अलग से नेट गेंदबाजों को बुलाया गया है।
*सभी खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी रखा जा रहा है खास ध्यान कैंप में।
स्पेशल कैंप में एशिया कप की तैयारी करते भारतीय टीम के खिलाड़ी
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
टीम इंडिया के चयन को लेकर उठे थे सवाल
वहीं एशिया कप 2023 के लिए जब भारतीय टीम का चयन हुआ था, तो उसके लेकर काफी सवाल खड़े हुए थे। सबसे पहला बवाल चहल का चयन ना होने पर मचा था, साथ ही चहल का चयन ना होने से कई पूर्व खिलाड़ी भी नाराज हैं। दूसरी ओर संजू को रिजर्व लिस्ट में रखने से फैन्स खुश नहीं थे, वहीं वनडे में खराब रिकॉर्ड रखने वाले सूर्यकुमार यादव और एक भी वनडे मैच अभी तक नहीं खेले तिलक वर्मा के चयन ने भी सभी को हैरान कर दिया था। ऐसे में अब ये साफ हो गया है कि, वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में कुछ ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
ये खिलाड़ी खेलेंगे टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2023
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)