Team India (Photo Source: Instagram)
साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को हराया था, जिसका बदला कल रोहित की सेना ने ले लिया। जहां मुंबई में हुए वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में कीवी टीम को टीम इंडिया ने हरा दिया, जिसके बाद रोहित एंड कम्पनी सीधे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंच गई है और उस जीत के बाद का नजारा देखने लायक था।
कोहली के नाम हुआ ‘विराट’ रिकॉर्ड
कल मुंबई में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, अब कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में कुल 50 शतक हो गए हैं और वो इस मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं। वहीं भारतीय बल्लेबाज ने जब ये रिकॉर्ड तोड़ा था, उस समय मास्टर-ब्लास्टर स्टेडियम में वो मैच देख रहे थे।
भारतीय टीम ने जीत के बाद क्या-क्या किया?
*भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर सामने आया है एक वीडियो।
*ये वीडियो जीत के बाद का है, ड्रेसिंग रूम में सब मिले एक-दूसरे से गले।
*साथ ही इस दौरान काफी खुश थे खिलाड़ी, रोहित ने भी विराट को गले लगाया।
*बाद में टीम इंडिया का होटल में भी हुआ काफी जोरदार तरीके से स्वागत।
फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम की खुशी
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कीवी टीम का आखिरी विकेट भी शमी ने लिया था
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
आज फैसला होगा दूसरी फाइनल टीम का
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार यानी की 19 तारीख के दिन खेला जाएगा, ये मुकाबला अहमदाबाद के मैदान पर होगा। जहां इस फाइनल में टीम इंडिया अपनी जगह पक्की कर चुकी है, ऐसे में अब दूसरी टीम का इंतजार है। जिसका फैसला आज हो जाएगा, जहां वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। कोलकाता में ये मुकाबाल अब से कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा और इस मैच को जीतने वाल टीम फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना करेगी। वहीं इस वर्ल्ड कप में नीदरलैंड और अफगान टीम ने बड़े उलटफेर किए थे और इन उलटफेर का सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तान के साथ-साथ इंग्लैंड टीम को हुआ था।