Aakash Chopra (Photo Source: Twitter)
भारत का श्रीलंका दौरा 7 अगस्त को समाप्त हुआ। इस दौरे में भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीनस्वीप किया। हालांकि वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा और श्रीलंका ने उन्हें 2-0 से हराया। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम वनडे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाई।
इस वनडे सीरीज में ऐसा देखा गया कि भारतीय खिलाड़ियों के बल्लेबाजी लाइनअप को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं। इसी को लेकर पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने अपना पक्ष रखा। टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और रियान पराग ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण विकेट झटके थे। हालांकि इस दौरे में भारतीय टीम के खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे।
आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि, ‘नंबर चार अब Revolving दरवाजा बन गया है क्योंकि हमने हर मैच में अलग-अलग खिलाड़ियों को इस क्रम में बल्लेबाजी दी। केएल राहुल जैसे खिलाड़ी को आपको नंबर 6 या नंबर सात पर बल्लेबाजी करवाने की क्या सोच है? आप शुरुआत से ही लड़ाई क्यों नहीं करते हैं? भारत में केएल राहुल को सिर्फ दो मैच में प्लेइंग XI में शामिल किया और फिर उन्हें ड्रॉप कर दिया।
यह देखकर सच में काफी हैरानी हुई क्योंकि केएल राहुल 2023 से ही उनकी योजना में थे। ऐसा इसलिए भी क्योंकि 2023 से उनसे ज्यादा रन और किसी ने भी मिडिल ऑर्डर में नहीं बनाए थे।’
भारतीय टीम के लिए नंबर चार अब बन गया है चिंता का विषय
बता दें, भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में नंबर चार पर वाशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजी की थी लेकिन उन्होंने सिर्फ पांच रन ही बनाए थे। इसके बाद दूसरे वनडे में शिवम दुबे को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई लेकिन वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और भारत मैच हार गया। तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया और नंबर चार पर बल्लेबाजी दी गई लेकिन वो अच्छे रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए।
भारतीय टीम को जल्द से जल्द इस क्रम में किसी ऐसे खिलाड़ी को मौका देना होगा जो नंबर चार पर अच्छी बल्लेबाजी कर सके और तमाम फैंस का दिल जीत सके।