Fans (Image Credit- Instagram)
क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम फैन्स के बिना अधूरी है, सालों से टीम इंडिया ICC का खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन उसके बाद भी फैन्स टीम के साथ खड़े रहे। दूसरी ओर जैसे ही रोहित की सेना ने इंग्लिश टीम को पस्त किया, वैसे ही स्टेडियम में मौजूद फैन्स के रिएक्शन देखने लायक थे। हर कोई ऐसे जश्न मना रहा था, जैसे टीम ने वर्ल्ड कप ही जीत लिया हो और अब उसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
क्या रहा सेमीफाइनल मैच का स्कोर कार्ड?
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी, इस दौरान रोहित एंड कंपनी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए थे। टीम इंडिया की तरफ से रोहित ने 57 रन बनाए, तो SKY के बल्ले से 47 रन निकले और हार्दिक ने 23 रनों की पारी खेली। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम सिर्फ 103 रन ही बना पाई और टीम इंडिया ने इस मैच को 68 रनों से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली।
भारतीय टीम के फैन्स का जश्न नहीं देखा, तो फिर आपने कुछ नहीं देखा
*इंग्लैंड के खिलाफ जीतने के बाद भारतीय टीम के फैन्स का वीडियो हुआ वायरल।
*फैन्स ने टीम इंडिया के फाइनल में जाने का स्टेडियम में जमकर मनाया इस दौरान जश्न।
*इस दौरान स्टेडियम में फैन्स भारत के बहुत बड़े झंडे के साथ में खुशियां मनाते दिखे।
*सेमीफाइनल मैच में पूरे स्टेडियम में ज्यादातर मौजूद थे सिर्फ टीम इंडिया के ही फैन्स।
ये वीडियो सामने आया है भारतीय टीम के फैन्स का
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
2022 का बदला 2024 में लिया रोहित की टीम ने
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
11 साल का सूखा खत्म करने का मिला मौका
जी हां, अब कप्तान रोहित शर्मा और उनकी टीम को 11 साल से चल रहा सूखा खत्म करने का मौका मिला है, ये सूखा ICC खिताब का है। टीम इंडिया ने आखिरी बार ICC ट्रॉफी साल 2013 में जीती थी, जहां धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल में हराया था और खिताब अपने नाम किया था। वहीं 2013 के बाद 2024 आ गया, लेकिन इस बीच भारत की टीम एक भी ICC का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में रोहित और उनकी टीम के पास फिर से इतिहास रचने का मौका है।