(Image Credit-Instagram)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के विजय रथ को रोकना किसी भी टीम के लिए मुश्किल हो गया है, विरोधी टीम के साथ-साथ मैदान भी बदल रहा है लेकिन टीम इंडिया की लय में कोई बदलाव नहीं हो रहा है। वहीं मैच जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम का भी माहौल काफी अलग होता है, जिसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला है।
इंग्लिश खिलाड़ी भी रहे भारतीय टीम के सामने फेल
वहीं भारतीय टीम ने अपना छठा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, भले ही टीम का स्कोर इस मैच में कम था। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपनी रफ्तार और स्पिन के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक ना चलने दी और वर्ल्ड कप में लगातार छठी जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ एक बार फिर से टीम रोहित की टीम अंक तालिका के टॉप पर आ गई है।
मैच के बाद वाली मस्ती जारी है भारतीय टीम की
*इंग्लैंड से जीतने के बाद गजब का था भारतीय टीम में माहौल।
*फिर से अलग अंदाज में हुआ Best Fielder के नाम का ऐलान।
*लाइटों के जरिए Best Fielder के तौर पर आया केएल राहुल का नाम।
*अय्यर ने पहनाया केएल राहुल को Best Fielder वाला मेडल।
भारतीय टीम के इस वीडियो पर आप भी डालो नजर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
बुमराह की इस गेंद ने बटोरी थी सुर्खियां
A post shared by ICC (@icc)
गेंदबाजों ने बना दिया टीम का काम
वहीं टीम इंडिया ने कल इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 229 रन ही बनाए थे, जिसके बाद लग रहा था कि भारत ये मुकाबला हार जाएगा। लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मैच में ऐसी वापसी कराई कि, इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ समझ ही नहीं पाए। एक बार फिर से दमदार प्रदर्शन करते हुए शमी ने 4 विकेट अपने नाम किए, तो बुमराह के खाते में 3 विकेट आए और कुदलदीप ने 2 तो जडेजा ने 1 विकेट अपने नाम किया। जिसके बाद इंग्लिश टीम 129 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने 100 रनों से ये मैच जीत लिया।