Hardik Pandya (Pic Source-Twitter)
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। बता दें, दोनों ही टीमों ने इस मैच की प्लेइंग XI में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
भारतीय टीम ने अभी तक इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। बता दें, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कई प्रसिद्ध हस्तियां मैच देखने आए हुए हैं। भारतीय टीम के जबरदस्त ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस मैच का लुफ्त उठाने आए हुए हैं। उन्हें भारतीय टीम की जर्सी और एक शानदार ‘Hat’ के साथ इस मैच का लुफ्त उठाते हुए देखा गया।
बता दें, हार्दिक पांड्या भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा चुके मुकाबले में उनके टखने में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से जितने भी मैच खेले उन सब में हार्दिक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
हार्दिक पांड्या जब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे तब तमाम भारतीय फैंस को लग रहा था कि अब टीम के लिए चीज़ें खराब हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बाकी खिलाड़ियों ने उनकी कमी बिल्कुल भी खलने नहीं दी।
बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई भारतीय टीम
भारतीय टीम के साथ सबसे अच्छी बात है कि उनके सभी खिलाड़ी समय काफी अच्छे फॉर्म में है और अभी तक उनके बल्लेबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा ने अपनी टीम को इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत दी थी। शुभमन गिल ने भी टीम के लिए 79 रन बनाए। हालांकि इसके बाद रिटायर्ड हर्ट होने की वजह से उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।
भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने को देखेंगे और फिर गेंदबाजी से भी जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे। फिलहाल भारत इस मैच में फुल फॉर्म में नजर आ रहा है।