Skip to main content

ताजा खबर

भारतीय टीम अब सुरक्षित हाथों में है- गौतम गंभीर को कोच बनाने पर बोला ये पूर्व दिग्गज

भारतीय टीम अब सुरक्षित हाथों में है- गौतम गंभीर को कोच बनाने पर बोला ये पूर्व दिग्गज
Gautam Gambhir (Pic Source-X)

भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर का कार्यकाल श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीजसे शुरू होगा। पूर्व क्रिकेटर ने इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर के रूप में सराहनीय काम किया है और उसी को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है।

इसी बीच उनके कार्यकाल के शुरू होने से पहले, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली ने गंभीर की सराहना की और उनकी आक्रामकता और जीतने के रवैये के बारे में बात की। पूर्व तेज गेंदबाज ने बताया कि गंभीर को जो भी मौका दिया गया, उसमें वह सफल रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 में वनडे विश्व कप में निर्णायक पारी खेली और बाद में केकेआर को 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीतने में मदद की।

मेंटोर के रूप में गौतम गंभीर का कार्यकाल बेहद सफल रहा है

एक मेंटोर के रूप में, गंभीर ने एलएसजी को 2022 और 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में मदद की। बाद में वह केकेआर से जुड़े और 2024 में उनके अंडर में KKR ने खिताब जीता। ली ने कहा कि गंभीर एक ठोस स्ट्रक्चर बना सकते हैं और वो सफलता का नुस्खा जानते हैं।

उनका मानना है कि गंभीर के रहते भारत सुरक्षित हाथों में है और उन्होंने राहुल द्रविड़ को उनके सफल कार्यकाल के लिए भी बधाई दी, जिसमें भारत ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने से पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था।

ली ने कहा कि उन्हें (गौतम गंभीर) जब भी मौका मिला उन्होंने शानदार काम किया। केकेआर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब इसका सबसे अच्छा उदाहरण है। वह हमेशा अपने खेल में शीर्ष पर रहे हैं। वह अपने खिलाड़ियों को एकजुट करने और अपनी टीम को एकजुट करने का एक तरीका ढूंढता है। वह एक ठोस संरचना बनाता है। वह एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और उनकी आक्रामकता और विजयी रवैये से भारत को मदद मिलेगी। वह एक खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके हैं। गौतम गंभीर के कोच होने से भारत सुरक्षित हाथों में है।

আরো ताजा खबर

ट्रैविस ‘Head’ache’ करियर के बेस्ट फॉर्म में हैं, उनका रोकना मुश्किल”- पूर्व भारतीय हेड कोच का बड़ा बयान

Travis Head (Photo Source: Getty Images)जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ट्रैविस हेड एकमात्र ऐसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों को लगातार चुनौती दी है। यह पहली बार नहीं है जब...

मेलबर्न टेस्ट से पहले भारत को लगा डबल झटका, रोहित के साथ ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ चोटिल

Rohit Sharma (Photo Source: X)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम...

BGT 2024-25: मै हैरान हूं कि भारत चहल या कुलदीप यादव को नहीं लाया, टीम इंडिया के स्क्वॉड पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

Team India (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज फिलहाल बराबरी पर खड़ी है। जहां पहले टेस्ट में भारत को जीत मिली, तो वहीं दूसरे टेस्ट...

BGT 2024-25: बाॅक्सिंग डे टेस्ट मैच में कपिल देव के बहुत सारे रिकाॅर्ड्स तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह, पढ़ें खास खबर 

Kapil Dev and Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी (BGT) टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। तो वहीं अभी तक दोनों टीमों...