Sunil Gavaskar & England Team (Photo Source: X/Twitter)
टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक इनिंग और 64 रनों से मात देकर टेस्ट सीरीज पर 4-1 से कब्जा किया था। भारतीय टीम को पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन फिर अगले चार टेस्ट मैचों टीम ने बैजबॉल को टिकने नहीं दिया। आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जेम्स एंडरसन और शुभमन गिल के बीच जुबानी जंग देखी गई थी।
जिसके बाद फिर जॉनी बेयरस्टो जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने शुभमन गिल पर सवाल उठाए थे। शुभमन गिल भी फिर चुप नहीं रहे और बेबाक अंदाज में बेयरस्टो को जवाब दिया था। भारतीय और इंग्लिश प्लेयर्स के बीच इस तरह की लड़ाई को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है।
उनमें से कुछ उस फीस को बर्दाश्त नहीं कर सकते- Sunil Gavaskar
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि भारतीय और इंग्लिश प्लेयर्स के बीच मैदान में जंग IPL के फीस के चलते देखने को मिलती है। सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स स्टार पर बात करते हुए कहा, ‘यही कारण है कि इंग्लैंड और भारतीय खिलाड़ी जब एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं तो अक्सर जुबानी झगड़ों में पड़ जाते हैं। इंग्लैंड के बहुत से खिलाड़ियों को आईपीएल में नहीं चुना जाता है, क्योंकि उन्हें उनके बोर्ड द्वारा कैंप या कुछ और के चलते किसी भी समय वापस लिया जा सकता है। जो फ्रेंचाइज़ी को अधर में छोड़ देता है।’
सुनील गावस्कर का मानना है कि इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भारतीय प्लेयर्स की फीस को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। जिसके चलते इंग्लैंड को हराने की खुशी और ज्यादा होती है।
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आगे कहा, ‘उनमें से कुछ उस फीस को बर्दाश्त नहीं कर सकते जिसके लिए कुछ भारतीय खिलाड़ियों को खरीदा जाता है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी उपलब्धियों की तुलना करते हैं। IPL ऑक्शन की गतिशिलता को समझाने या समझने में भी मुश्किल हो सकती है। इसलिए आप किसी भी अन्य भारतीय मैच की तुलना में भारत-इंग्लैंड मुकाबलों में अधिक दिखावटीपन देखते हैं। इसीलिए इंग्लैंड को हराने की खुशी हमेशा अधिक होती है।’