
Syed Abid (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर सैयद आबिद अली (Syed Abid Ali) का आज 12 मार्च, बुधवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया है। हैदराबाद से आने वाले आबिद अली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 29 टेस्ट और 5 वनडे मैचों में हिस्सा लिया था। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपने समय के बेहतरीन फील्डर्स में से एक हुआ करते थे।
1967-68 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने करियर बेस्ट प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट मैच में 55 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। साथ ही इस दौरे पर उन्होंने 78 और 81 रनों की भी शानदार पारियां खेली थीं। तो वहीं, उनका क्रिकेट करियर 1974 तक चला। इस दौरान उन्होंने 47 विकेट लेने के अलावा 1018 रन बनाए।
साथ ही बता दें कि अपने करियर के दौरान खेले गए 29 टेस्ट मैचों में से 7 बार ऐसा रहा, जब उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग की। जिसमें 1968 के न्यूजीलैंड दौरे के दो टेस्ट और उसके बाद कीवी टीम के खिलाफ ही 1969 सितंबर-अक्टूबर में घरेलू टेस्ट सीरीज के तीन टेस्ट मैच शामिल थे। साथ ही उन्होंने 1971 के वेस्टइंडीज दौरे पर भी टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी ओपनिंग की थी।
तो वहीं, आबिद अली के निधन पर उनके साथ क्रिकेट खेल चुके पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कप्तान सुनील गावस्कर ने दिवंगत क्रिकेटर की मैदान पर विशेषज्ञता के साथ-साथ मैदान के बाहर के शिष्टाचार को भी याद करते हुए क्रिकबज के हवाले से कहा-
बहुत दुखद समाचार, वह एक शेर दिल क्रिकेटर थे, जो टीम की जरूरत के हिसाब से कुछ भी करते थे। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने वाले एक ऑलराउंडर होने के बावजूद, उन्होंने जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी की शुरुआत की। उन्होंने लेग साइड कॉर्डन में कुछ अविश्वसनीय कैच पकड़े, जिससे हमारी शानदार स्पिन चौकड़ी में और भी धार आ गई थी।
बता दें आबिद अली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांच वनडे मैच भी खेले, जिसमें 1975 के पहले वर्ल्ड कप में खेले गए तीन मैच शामिल थे। इस वर्ल्ड कप में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 98 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 397 विकेट लेने के अलावा 8732 रन बनाए थे।