BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भारतीय क्रिकेटर्स जिनके पास है खुद का प्राइवेट जेट, देखें सबसे महंगा किसके पास?

भारतीय क्रिकेटर्स जिनके पास है खुद का प्राइवेट जेट, देखें सबसे महंगा किसके पास

भारतीय क्रिकेटर्स जिनके पास है खुद का प्राइवेट जेट, देखें सबसे महंगा किसके पास

Indian Cricketers who own Private Jets (Source X)

Indian Cricketers who own Private Jets: भारत में क्रिकेटर्स की कमाई दूसरे खेलों के मुकाबले काफी अधिक है। इसलिए कुछ क्रिकेटर्स आरामदायक या यूं कहें कि लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते है। उनका लाइफस्टाइल रईसों से कम नहीं होता है। महंगी-महंगी गाड़ियां, हाथों में करोड़ों की घड़ी, महंगे जूते, आलीशान घर और इनका बैंक बैलेंस, ये सभी चीजें उनके लग्जरी लाइफ का हिस्सा हैं।

ऐसी ही एक चीज के बारे में हम आपको बताएंगे जो आपको शायद चौंका देगी। इस आर्टिकल में हम उन भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगे जिनके पास खुद का प्राइवेट जेट (Indian Cricketers who own Private Jets) है। यकीन मानिए आप इस लिस्ट में कुछ नामों को देखकर चौंक जाएंगे।

आइए देखें फिर क्रिकेटर्स जिनके पास है खुद का प्राइवेट जेट (Indian Cricketers who own Private Jets)

5. हार्दिक पांड्या

hardik pandya

टीम इंडिया के ऑल-राउंडर Hardik Pandya के पास 40 करोड़ का प्राइवेट जेट है। वह इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं।

4. एमएस धोनी

MS Dhoni

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बाइक कलेक्शन का काफी शौक है। लेकिन आपको बता दें कि धोनी एक प्राइवेट जेट के मालिक हैं जिसकी कीमत 110 करोड़ रुपये है।

3. विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी प्राइवेट जेट के मालिक हैं जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये है।

2. कपिल देव

Kapil Dev

1983 वर्ल्ड कप विजेट कप्तान कपिल देव पहले भारतीय क्रिकेटर थे जिन्होंने प्राइवेट जेट खरीदा था। उनके इस प्राइवेट जेट की कीमत 110 करोड़ बताई जाती है।

1. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

टीम इंडिया और क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पास सबसे महंगी प्राइवेट जेट (Private Jet) है। भारतीय क्रिकेटरों के मामले में उनके इस प्राइवेट जेट की कीमत 250 करोड़ की है।

Exit mobile version