
IND vs PAK (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) 1996 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच को याद करते हुए नजर आए हैं। इस मैच में प्रसाद और पाकिस्तानी बल्लेबाजी आमिर सोहेल की तनातनी जगजाहिर है।
मुकाबले में सोहेल की आक्रामकता का जबाव प्रसाद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया था। इस मुकाबले में भारत को 39 रनों से जीत दिलाने में प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही मुकाबले में सोहेल के अलावा उन्होंने इंजमाम उल हक और इजाज अहमद का विकेट अपने नाम किया था।
गौरतलब है कि 1996 वर्ल्ड कप का दूसरा क्वार्टरफाइनल मैच चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। जहां भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे, तो वहीं जब पाकिस्तान इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 49 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 248 रन ही बना पाई, और मैच में उसे 39 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं हाल में वेंकटेश प्रसाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक हैशटैग आस्कवेंकी के नाम से ट्रेंड शुरू किया, जिसमें वह फैंस के कुछ सवालों का जबाव देते हुए नजर आए हैं। इसी दौरान एक फैन ने वेंकटेश प्रसाद से पूछा- मुझे आशा है कि आप जानते होंगे कि 1996 में आमिर सोहेल को उनके स्थान पर रखना, पूरे भारतीय क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्लिप हो सकती है।
तो वहीं इस फैन को जबाव देते हुए वेंकटेश प्रसाद ने लिखा- पिछली गेंद पर आमिर सोहेल ने जो किया था, उसके कारण इसे हाइप मिल गई थी, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि इंजमाम और इजाज अहमद को आउट करना, उस खेल के संदर्भ में अधिक महत्वपूर्ण था। भाग्यशाली हूं कि मुझे इन दोनों का विकेट मिला।
देखें वेंकटेश प्रसाद की यह पोस्ट
That got hyped because of what Aamir Sohail did the previous ball, but i personally felt that getting Inzamam and Ijaz Ahmad out was more crucial in the context of that game. Lucky to have got them both https://t.co/mYE5QQfK4e
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 19, 2025
देखें कैसे लिया था वेंकटेश प्रसाद ने आमिर सोहेल का विकेट
Venkatesh Prasad’s iconic response to Amir Sohail. #AskVenky@venkateshprasad Tell me about this. pic.twitter.com/ph1E7NlyvK
— RR_Cricket_Book (@RRCricBook) January 17, 2025