BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

भाई हार्दिक की पूरी कॉपी करते हैं Krunal Pandya, नेट्स में खुद भी कर रहे हैं लाल गेंद से अभ्यास

Krunal Pandya (Image Credit- Instagram)

ऑलराउंडर Krunal Pandya इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, जहां वो इन दिनों एक के बाद एक रील वीडियो शेयर कर रहे हैं। वहीं पाठ-पूजा के बीच इस खिलाड़ी को अभ्यास का समय मिल गया है, जहां नेट्स में क्रुणाल नजर आए हैं। इससे जुड़ी रील वीडियो भी इस खिलाड़ी ने इंस्टा पर पोस्ट की है, जिसमें ये खिलाड़ी पहले से काफी ज्यादा ही अलग लुक में नजर आ रहे हैं।

क्या बदल जाएगी Krunal Pandya की IPL टीम?

दूसरी ओर Krunal Pandya वैसे तो कुछ समय से IPL में LSG टीम का हिस्सा हैं, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। ऐसे में ये टीम क्रुणाल को शायद रिलीज कर सकती है, जिसके बाद हो सकता है कि हार्दिक की कप्तानी वाली MI टीम एक बार फिर से क्रुणाल को खरीद ले। वैसे हार्दिक और क्रुणाल के IPL करियर का आगाज MI टीम से हुआ था और फिर दोनों ने IPL के दमपर टीम इंडिया में एंट्री ली थी।

Krunal Pandya ने शुरू की घरेलू क्रिकेट की तैयारी

*Krunal Pandya ने शेयर की इस बार नेट्स में अभ्यास वाली रील वीडियो।
*जिसमें ये ऑलराउंडर खिलाड़ी लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहा है।
*आगामी रणजी ट्रॉफी की तैयारियों में जुटे क्रुणाल, Baroda से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट।
*वहीं वीडियो में क्रुणाल लंबे बालों के साथ काफी Cool लग रहे हैं गेंदबाजी करते हुए।

आप भी देखो Krunal Pandya की नई रील

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)

हार्दिक को लेकर नई रिपोर्ट आई है सामने

फिलहाल हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर है, लेकिन इस बीच ऑलराउंडर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां कुछ रिपोर्ट्स में एक दावा किया जा रहा है, इस दावे के तहत हार्दिक इस बार अपनी घरेलू टीम Baroda से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले खेल सकते हैं। जिसके बाद वो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के जरिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं, अब देखना अहम होगा कि भविष्य में BCCI का फैसला क्या होता है। वैसे हार्दिक ने साल 2018 में टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट और उसी साल Baroda से आखिरी फर्स्ट क्लास मैच खेला था, फिर इंजरी के चलते वो इस प्रारूप से दूर हो गए थे।

लाल गेंद से अभ्यास करते हुए हार्दिक का वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

Exit mobile version