Ben Duckett (Photo Source: Twitter)
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। तमाम लोग आगामी टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हालांकि टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी लाइनअप को लेकर बड़ा बयान दिया है। बेन डकेट के मुताबिक भले ही भारतीय पिचों में स्पिन गेंदबाजों को ज्यादा लाभ मिलता है लेकिन मेजबान के तेज गेंदबाजों को खेलना भी बहुत ही मुश्किल है।
2021 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था। उसी को लेकर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि चेन्नई में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के खिलाफ उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। बता दें, भारत ने उस टेस्ट सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था।
बेन डकेट ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पॉडकास्ट पर कहा कि, ‘तमाम लोग भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी की प्रशंसा करते हैं लेकिन टॉप ऑर्डर में तेज गेंदबाजों को खेलना भी बहुत ही मुश्किल होता है। भारतीय पिचों में उनके खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं है। मैंने उनके खिलाफ खेला है और यह कह सकता हूं कि इस दुनिया में गर्मी में उनसे अच्छा तेज गेंदबाजी अटैक और किसी का नहीं है।’
भारत की हर योजना के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं: बेन डकेट
बेन डकेट ने आगे कहा कि, ‘अबू धाबी में हमने काफी स्पिन गेंदबाजी खेली थी और अब यह बहुत ही मजेदार होगा कि यहां भारत में हमारा कैसा प्रदर्शन होता है। भारत मेरे सामने जो भी फेंकेगा मैं उसको देखकर बिल्कुल भी हैरान नहीं होऊंगा। मैं ऐसी पिचों पर खेल चुका हूं और मुझे पता है कि अब मुझे किन चीजों का सामना करना है।’
बेन डकेट ने आगे कहा कि, ‘अश्विन के खिलाफ खेलना किसी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं है। वो हर जगह काफी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और भारत में उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत ही मुश्किल होगा। वो वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है। मैं उनके खिलाफ पहले भी खेल चुका हूं और आने वाली चुनौतियों के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’