Team India (Image Credit- Instagram)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के तुरंत बाद टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसका कल आखिरी मैच था। जहां इस आखिरी मैच के साथ-साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम की, लेकिन टीम के सीरीज जीतने से भी फैन्स खुश नहीं है और इसका कारण जुड़ा है वर्ल्ड कप फाइनल की हार से।
बदलाव की राह पर है टीम इंडिया अब
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई इस टी20 सीरीज में प्रमुख खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया था, ऐसे में ये भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों से लबरेज थी। इस दौरान इन युवा खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम के लिए जीत की कहानी लिखी, साथ ही अब ये साफ हो चुका है कि टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम बदलाव की राह पर है और अब इस प्रारूप में ज्यादातर युवा खिलाड़ी ही टीम के साथ नजर आएंगे।
टीम इंडिया का टी20 सीरीज जीतना फैन्स को नहीं आया पसंद
*भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल 4-1 से जीती टी20 सीरीज।
*ट्रॉफी के साथ टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया गया है पोस्ट।
*वीडियो के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने वर्ल्ड कप ना जीतने का गुस्सा टीम पर निकाला।
*फैन्स ने लिखा- ये टीम सिर्फ ऐसी सीरीज ही जीत सकती है, वर्ल्ड कप नहीं जीत सकती।
इस वीडियो पर किए हैं फैन्स ने कई सारे कमेंट्स
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
सीरीज जीत के बाद आया टीम इंडिया के कप्तान का बयान
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अब साउथ अफ्रीका रवाना होगी भारतीय टीम
दूसरी ओर अब भारतीय टीम जल्द ही साउथ अफ्रीका रवाना होगी, जहां टीम को एक लंबा दौरा करना है। इस दौरे की शुरूआत टी20 सीरीज से होगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले जाएंगे। उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी, वहीं आखिरी में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। जिसके कुछ दिनों बाद अफगानिस्तान टीम भारत का दौरा करेगी और इस दौरान दोनों टीमों के बीच एक टी20 सीरीज खेली जाएगी।