(Image Credit- Instagram)
IPL 2023 के पहले से अफगान टीम के तेज गेंदबाज Naveen-ul-Haq को भारत में काफी कम लोग जानते थे, लेकिन जैसे ही ये लीग खत्म हुई नवीन को हर कोई जानने लग गया। कारण था नवीन का विराट कोहली से बीच IPL में पंगा लेना, बस उसकी के बाद से तेज गेंदबाज भारतीय फैन्स के निशाने पर आ गया। वहीं अब नवीन सोशल मीडिया पर इमोशनल हो गए।
Naveen-ul-Haq और कोहली की ‘विराट’ लड़ाई का हुआ अंत
IPL 2023 के दौरान Naveen-ul-Haq और विराट कोहली में एक मैच के दौरान काफी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद लग रहा था कि वर्ल्ड कप 2023 में भी इन दोनों खिलाड़ियों के बीच तकरार देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और इंडिया-अफगानिस्तान मैच के बीच दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाते हुए पुरानी बातों को भूला दिया। जिसके बाद इन दोनों की दोस्ती का वीडियो काफी वायरल हुआ था और मैच के बाद भी दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया था।
विराट से लड़ने वाले Naveen-ul-Haq क्यों हुए इमोशनल?
*Naveen-ul-Haq अब नहीं खेलेंगे अफगानिस्तान से वनडे क्रिकेट।
*वर्ल्ड कप 2023 था नवीन का आखिरी वनडे टूर्नामेंट टीम के लिए।
*वहीं इस खिलाड़ी ने कुछ तस्वीरों के साथ एक रील की है शेयर।
*कैप्शन में लिखा इमोशनल संदेश, देश के लिए खेलते रहेंगे टी20 क्रिकेट।
Naveen-ul-Haq ने ये पोस्ट किया है शेयर
A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)
अफगानिस्तान टीम ने किया दमदार प्रदर्शन
भले ही अफगानिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में अपनी जगह ना बना पाई हो, लेकिन इस टीम का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा है वर्ल्ड कप में। अफगान टीम ने शानदार क्रिकेट खेलते हुए, इंग्लैंड के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को हराया था। साथ ही वर्ल्ड कप में अफगान टीम तरफ से पहला शतक भी आया है, जो इब्राहिम जादरान ने लगाया था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में। साथ ही उस मैच को अफगान टीम लगभग जीत गई थी, लेकिन फिर मैक्सवेल की पारी ने पूरे खेल को पलटकर रख दिया था।
राशिद खान ने भी खास पोस्ट किया फैन्स के साथ शेयर
A post shared by ICC (@icc)