Team India (Image Credit- Twitter X)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज आकाशदीप हाल में ही अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए हैं। बुमराह को लेकर आकाशदीप का मानना है कि भगवान ने उन्हें अलग तरीके से बनाया है।
गौरतलब है कि अगस्त 2023 में बैक इंजरी के बाद क्रिकेट में वापसी पर बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। हाल में ही चेन्नई टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में पांच विकेट लेकर, इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 400 विकेट का आंकड़ा भी छुआ था।
तो वहीं अब भारतीय टीम में आकाशदीप ने बुमराह से अपनी सीख के बारे में खुलकर बात की और उल्लेख किया कि कैसे भारतीय तेज गेंदबाज ने उन्हें एक विशेष बल्लेबाज को गेंदबाजी करते समय मानसिकता बनाने में मदद की।
आकाशदीप ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही आकाशदीप ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मैं नियमित तौर पर उनसे बात करता हूं और उनकी गेंदबाजी देखता हूं। वो बिल्कुल अलग हैं, भगवान ने उन्हें अलग ही बनाया है। मैं उनसे बहुत सारे क्रिकेट टिप्स लेता हूं और बहुत कुछ सीखा है।
मैंने उनके साथ गेंदबाजी के दौरान ‘मानसिकता’ पर चर्चा की और एक बार उनसे किसी विशेष बल्लेबाज को गेंदबाजी करते समय मानसिकता के बारे में पूछा। उन्होंने बहुत अच्छे सुझाव और आयडिया दिए, मेरे सभी सवालों का जबाव दिया।
वह बहुत जानकार और अनुभवी हैं और यह उनकी गेंदबाजी में झलकता है। गेंदबाजी करने से पहले बल्लेबाज को समझने की उनकी क्षमता अद्भुत है। वह एक प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं और उनके नक्शेकदम पर चलना आसान नहीं है।
दूसरी ओर, आपको आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह के बारे में बताएं, तो दोनों हाल में ही बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आए थे। तो वहीं अब दोनों एक साथ 27 सितंबर से कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।