Jonny Bairstow And Brendon McCullum (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से हराया। वहीं इस मुकाबले में कई ऐसी वाक्या हुई जो काफी सुर्खियों में छाई रही। इनमें से एक है जॉनी बेयरस्टो का रनआउट।
वहीं दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम ने जॉनी बेयरेस्टो के विवादास्पद आउट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को इससे फायदा ही हो सकता है। साथ ही उनका कहना था कि जॉनी बेयरेस्टो के इस विवादास्पद आउट के बाद इंग्लैंड की टीम इससे बड़ी प्रेरणा लेकर आगे बढ़ सकती हैं।
खिलाड़ियों के अंदर से उस इमोशन को हटाना चाहता हूं- ब्रैंडन मैक्कुलम
बता दें क्रिकबज से बातचीत करते हुए ब्रैंडन मैक्कुलम ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि ये गुस्सा है, क्या है लेकिन टीम पूरी तरह से एकजुट है। कई बार एक कोच के तौर पर भी आप खिलाड़ियों के अंदर से उस इमोशन को हटाना चाहते हैं क्योंकि इससे खराब फैसले लिए जा सकते हैं। लेकिन कई बार आप चाहते हैं कि ये इमोशन टीम के अंदर आए ताकी खिलाड़ी एकजुट हों जाए। मुझे लगता है कि ये आउट टीम के लिए यही काम कर रहा है।
उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, मेरे नजरिए से देखें तो मुझे विश्वास है कि हम इस सीरीज में वापसी करेंगे। हमारा पूरा ध्यान इसी पर होना चाहिए। हमने कप्तान, स्टुअर्ट ब्रॉड और अंत में लड़कों की लड़ाई भी देखी, जिससे पता चलता है कि यह टीम के लिए कितना मायने रखता है।
वहीं तीसरा टेस्ट मैच 6 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं तीसरे टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतकर इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। तो वहीं दूसरी तरह यह मुकाबला इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस मुकाबले को जीतकर इंग्लैंड की टीम सीरीज में बने रहना चाहेगी।
यहां पढ़ें: ‘Welcome to International Cricket…’- जॉनी बेयरस्टो के रन आउट पर जेम्स फॉकनर ने दे डाला ऐसा बयान