Harry Brook and Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Twitter X)
Most runs in international cricket in 2024: साल 2024 अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। यह साल कुछ क्रिकेटरों के लिए शानदार रहा, तो कुछ क्रिकेटर्स के लिए खराब रहा। इस साल आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप 2024, एशेज सीरीज जैसे शानदार टूर्नामेंट देखने को मिले, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ढेरों रन बनाए।
तो वहीं इन टूर्नामेंट्स के दौरान दुनियाभर के कुछ चुनिंदा क्रिकेटरों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। खैर, इस आर्टिकल में हम साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं:
5. जो रूट (Joe Root)
Joe Root (Photo Source: X)
हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट आते हैं। बता दें कि साल 2024 रूट के क्रिकेट करियर का एक बेहतरीन साल रहा है। इस साल रूट ने खेल के सबसे बड़े फाॅर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बहुत सारे रन बनाए। तो वहीं साल 2024 इंटरनेशनल क्रिकेट में करियर में रूट ने महज 31 पारियों में 1556 रन बनाए हैं।
4. पथुम निसंका (Pathum Nissanka)
Pathum Nissanka (Pic Source-Twitter)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका आते हैं। वह साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं। श्रीलंका के लिए ऑल फाॅर्मेट क्रिकेट खेलने वाले निसंका ने इस साल खेली गई 40 पारियों में कुल 1569 रन बनाए हैं।
3. हैरी ब्रूक (Harry Brook)
Harry Brook (Image Credit- Twitter X)
साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैरी ब्रूक तीसरे नंबर पर मौजूद है। हाल में ही खत्म हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में युवा बल्लेबाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस साल ब्रूक के बल्ले से खेली गई 31 पारियों में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 1575 रन निकले हैं।
2. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
Yashasvi Jaiswal Century (Photo Source: X)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जब से साल 2022 में डेब्यू किया है, तब से ही वह शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं साल 2024 युवा बल्लेबाज के क्रिकेट करियर के लिए एक और मौका लेकर आया। इस साल बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए खेली गई 35 पारियों में कुल 1605 रन बनाए।
1. कुशल मेंडिस (Kusal Mendis)
Kusal Mendis (Image Source: Twitter)
हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंकाई क्रिकेटर कुशल मेंडिस मौजूद हैं, जिन्होंने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यह साल मेंडिस के क्रिकेट नजरिए से काफी ज्यादा शानदार रहा है। बता दें कि इस साल मेंडिस ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में खेली गई 53 पारियों में कुल 1804 रन बनाए हैं।
(नोट: आंकड़े 21 दिसंबर 2024 तक)