BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

ब्रिसबेन में खेली गई पारी को अभी तक भूल नहीं पाए हैं शुभमन गिल

#image_title

Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल इस समय काफी अच्छे फॉर्म में हैं। हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। भले ही शुभमन गिल गुजरात टाइटंस को इस सीजन की IPL ट्रॉफी ना जिता पाए हो लेकिन उन्होंने तमाम भारतीय फैंस का दिल जीत लिया।

शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 के गाबा में खेले गए टेस्ट मुकाबले की चौथी पारी को अपनी सबसे पसंदीदा पारी कहा। उस समय गिल अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसकी वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी।

तबसे ही गिल को बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना गया। गिल के पास तकनीक भी है और कला भी। 7 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका बड़ा स्कोर बनाना बेहद जरूरी है।

शुभमन गिल ने चुनी अपनी सबसे पसंदीदा पारी

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में शुभमन गिल ने कहा कि, ‘मेरी वैसे तो काफी पसंदीदा पारियां है लेकिन मैं ब्रिस्बेन में खेली गई अपनी पारी को टॉप पर रखता हूं। वो मेरे दिल के सबसे करीब है। हमारी टीम को सभी खिलाड़ियों से बड़े स्कोर की बेहद जरूरत थी और मैंने अपनी टीम की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई। वो सीरीज जीतना हम सबके लिए बेहद जरूरी था। मैं खुश हूं कि मैं भी उस सीरीज का ही एक भाग रहा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में मैंने अपना डेब्यू किया और काफी चीजों के बारे में मैंने सीखा। विराट भाई, रोहित भाई, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करना सच में मेरे लिए बहुत ही बड़ी बात थी। विदेशी परिस्थिति में बल्लेबाजी करना मुझे हमेशा से अच्छा लगा है।’

गिल ने आगे कहा कि, ‘टेस्ट क्रिकेट का मेरा अनुभव सच में काफी शानदार रहा है। मैंने काफी कुछ सीखा है और अभी मुझे काफी कुछ सीखना बचा भी है। अभी तक मैंने 15 टेस्ट खेले हैं और ज्यादातर टेस्ट भारत से बाहर खेले हैं। विदेश में खेलने से मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास बढ़ा है।’

Exit mobile version