Skip to main content

ताजा खबर

‘बौना फिर बौना है चाहे…”- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित और हार्दिक को लेकर अपने इस विवादित बयान से मचाई सनसनी

बौना फिर बौना है चाहे- पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने रोहित और हार्दिक को लेकर अपने इस विवादित बयान से मचाई सनसनी

Rohit and Hardik (Source-Twitter/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 शुरू हो गया है, हार्दिक पांड्या ने एक मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी कर ली है, लेकिन फिर भी फैंस ये मानने को तैयार नहीं है कि इस सीजन MI के कप्तान हैं। दरअसल जब से हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी संभाली है तब से फैन्स के बीच भूचाल सा आ गया है। वो इस बात से नाखुश हैं कि हार्दिक मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं।

2015 से 2021 तक एमआई के लिए खेलने वाले पंड्या को ऑल-कैश डील में GT में ट्रांसफर किया गया और उन्हें कप्तानी की भूमिका दी गई। उनकी कप्तानी में, गुजरात 2022 में IPL चैंपियन बनी थी। आईपीएल 2024 से पहले, हार्दिक को ऑल-कैश के जरिए MI में वापस ट्रेड किया गया था और रोहित शर्मा की जगह उनको कप्तान नियुक्त किया गया था। बता दें कि रोहित ने एमआई को पांच आईपीएल खिताब दिलाए थे।

रोहित शर्मा को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया बड़ा बयान

हार्दिक और रोहित को लेकर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी राय रखी है। सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अपनी राय रखी और कहा कि, “मैंने ऐसी भारतीय टीम में खेला है जहां पांच कप्तान एक साथ खेलत थे, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर, कृष्णामाचारी श्रीकांत और रवि शास्त्री..एक ईंट उठाओ और तुम्हें उसके ऊपर और नीचे दोनों जगह एक कप्तान मिलेगा। कोई समस्या नहीं थी क्योंकि वे अपने देश के लिए खेल रहे थे.. प्रेरणा अपने देश के लिए खेलने की थी। इसलिए, हार्दिक की कप्तानी में खेलने से रोहित छोटे नहीं हो जाते।”

पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि, “मैं गारंटी दे देता हूं इससे रोहित शर्मा छोटे नहीं हो जाते वह बड़े प्लेयर हैं। यह एक फ्रेंचाइजी है जिसने एक नए आदमी को लाकर खड़ा कर दिया जो बेहतर है उसे सभी ने स्वीकारा, लेकिन रोहित एक महान प्लेयर है।” सिद्धू ने अपने शायरी वाले अंदाज में कहा कि ‘बौना फिर बौना है चाहे वह पर्वत के शिखर पर खड़ा हो, देवता फिर देवता है चाहे वह कुएं की गहराई में खड़ा हो’

इस बीच, मुंबई इंडियंस के नए बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड ने अपने शुरुआती मैच में गेंदबाजी की शुरुआत करने और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के पांड्या के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि, “आपको योजना बनानी होगी और तय करना होगा कि एक टीम के रूप में आप क्या करना चाहते हैं। हार्दिक ने भी पिछले कुछ वर्षों में गुजरात के लिए नई गेंद से गेंदबाजी की है।

আরো ताजा खबर

‘कप्तान’ Suryakumar Yadav खूब टशन दिखा रहे हैं, नए लुक के साथ उतरेंगे इस बार मैदान में

Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)Suryakumar Yadav एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, जहां वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में बतौर...

टेस्ट के कुछ केंद्र होना खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार साबित होगा: रविचंद्रन अश्विन

Ravi Ashwin (Pic Source-X)कानपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दो मैच की...

Irani Cup 2024: शतक से चूके अजिंक्य रहाणे, 97 रन बनाकर हुए आउट, खटखटाया वापसी का दरवाजा

Ajinkya Rahane (Photo Source: X)इस वक्त लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में ईरानी कप 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के लिए खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने इस...

LLC 2024: मार्टिन गप्टिल की तूफानी बल्लेबाजी से टूटी कमेंट्री बॉक्स की खिड़की, देखें VIDEO

Martin Guptill (Photo Source X)लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 की शुरुआत हो चुकी है और दुनिया भर के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में फिर से एक बार फैंस को अपना...