Danish Kaneria. (Image Source: X)
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है। इस तस्वीर में कनेरिया भगवान राम और मंदिर छपे भगवा झंडे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने अपनी वायरल X पोस्ट में भगवान श्री राम को समर्पित भव्य मंदिर के बारे में अपना उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि यह भव्य मंदिर अब तैयार है और इसके अभिषेक में अब केवल आठ दिन शेष रह गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर ने गर्व से “जय-जय श्री राम” कहते हुए बैकग्राउंड में भगवान राम की तस्वीर और मंदिर से सजा हुआ झंडा पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर X पर शेयर साझा की।
यहां पढ़िए: इंदौर में अफगानिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई देख अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए विराट कोहली और रोहित शर्मा
दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने X पर यह तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा: “हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ 8 दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम।” इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर काफी लोगों ध्यान आकर्षित किया है।
यहां देखिए Danish Kaneria की वायरल पोस्ट
हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार,
अब सिर्फ 8 दिन का है इंतजार!
बोलो जय जय श्री राम। pic.twitter.com/poojMBb7U4
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) January 14, 2024
22 जनवरी को होगा उद्घाटन
आपको बता दें, कराची में जन्मे दानिश कनेरिया एक पाकिस्तानी हिंदू हैं, जिन्होंने साल 2000 से 2010 तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया और टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई। कनेरिया को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कुछ साथियों से भेदभाव और इस्लाम अपनाने के दबाव बनाए जाने के बावजूद वह टूटे नहीं पाकिस्तान के लिए अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू बने।
वहीं दूसरी ओर, 22 जनवरी को उद्घाटन होने वाला तीन मंजिला राम मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है। इस प्रतिष्ठित मंदिर के मुख्य गर्भगृह में श्रीराम लला की मूर्ति है और पहली मंजिल पर श्री राम दरबार होगा। इस राम मंदिर में 5 मंडप होंगे, जिसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना और कीर्तन मंडप शामिल हैं।