IND vs SL Shivam Dube (Source X)
Shivam Dube dropped Kamindu Mendis Catch: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा ODI मैच खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पारी का 40वां ओवर कुलदीप यादव करने आए थे और उनकी ओवर के तीसरे गेंद पर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने एक आसान कैच छोड़ दिया। इसके बाद शिवम दुबे को टीम में जगह देने के लिए फैंस गुस्से में हैं।
शिवम दुबे कैच ड्रॉप के बाद निराश दिखे कुलदीप यादव
बात 40वें ओवर की है जब कामिंदु मेंडिस बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने कुलदीप यादव के खिलाफ शॉट खेलने का प्रयास किया। कुलदीप ने लेग स्टंप पर फ़्लाइटेड डिलीवरी की जिसे कामिंदु ने स्वीप करने की कोशिश की और गेंद ने बल्ले का किनारा हासिल किया। दुबे ने अपनी दाहिनी ओर दौड़ लगाई लेकिन कैच ड्रॉप कर दिया और बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिए।
कैच सीधा शिवम दुबे की तरफ गया था, लेकिन उन्होंने देर से रिएक्शन दिया जिसके वजह से कैच छूट गया। कुलदीप उनके इस प्रयास से प्रभावित नहीं दिखे। सिर्फ दुबे नहीं, इंटरनेट पर कुछ यूजर्स भी भड़क गए और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर कह रहा है कि शिवम दुबे टीम पर बोझ हैं तो एक यूजर कह रहा है कि, वह बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग जब कर ही नहीं सकते तो टीम में क्या कर रहे हैं।
आइए देखें शिवम दुबे के कैच ड्रॉप पर फैंस का रिएक्शन
Catch drop by Shivam dube 💔 #SLvIND pic.twitter.com/vu8JI2Myw2
— CricXDrive (@CricXDrive) August 4, 2024
Oh, A easy catch dropped by Shivam dube 💔#SLvIND pic.twitter.com/paslJ5Q2Ws
— CricXDrive (@CricXDrive) August 4, 2024
Oh, A easy catch dropped by Shivam dube 💔#SLvIND pic.twitter.com/paslJ5Q2Ws
— CricXDrive (@CricXDrive) August 4, 2024
Why is shivam dube in the squad?
Can’t bat, Can’t bowl, Can’t catch
— maddy (@224notout) August 4, 2024
Shivam Dube have to be worse fielder ever who played for Indian team.#INDvSL #ShivamDube
— Forevercricket (@Forevercri5665) August 4, 2024
Playing #ShivamDube is a big scam in one day cricket 👎 He is of no use can’t play fast bowling,not a good bowler and worst fielder,Groom #Parag at 6 he will be useful in all 3 departments✌️#BCCI #bcci #GautamGambhir #RohitSharma𓃵 #RohitSharma #ViratKohli𓃵 #ViratKohi #INDvSL
— NSV (@SaiVenkat113) August 4, 2024
पहले वनडे में शिवम दुबे का प्रदर्शन
शिवम दुबे के पहले वनडे के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने गेंदबाजी में 4 ओवर फेंके थे जिसमें 19 रन दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने 1 विकेट भी अपने नाम किया था जो उनका पहला वनडे विकेट था।
बल्लेबाजी की बात करें तो दुबे ने 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 25 रन बनाए थे। उन्होंने बल्लेबाजी तो ताबड़तोड़ की थी और टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचा दिया था। लेकिन वह टीम को जीत के दहलीज पार कराने से पहले आउट हो गए थे।