Zim Afro T10 and Sanjay Dutt. (Image Source: Twitter)
क्रिकेट के सबसे तेज प्रारूप टी-10 ने जिम्बाब्वे में एंट्री कर ली है, और अब इस देश की भी अपनी एक फ्रेंचाइजी लीग होगी। दरअसल, जिम्बाब्वे क्रिकेट (ZC) क्रिकेट ने हाल ही में जिम एफ्रो टी-10 के लांच की घोषणा की थी, जो अगले महीने 20 जुलाई से 29 जुलाई तक हरारे में खेला जाएगा।
इस बीच, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त हरारे हरिकेंस के सह-मालिक के रूप में जिम एफ्रो टी-10 का हिस्सा बन गए हैं। संजय दत्त और एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक, अध्यक्ष और सीईओ सर सोहन रॉय ने मिलकर हरारे हरिकेंस का स्वामित्व हासिल किया है।
भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है: संजय दत्त
आपको बता दें, जिम एफ्रो टी-10 जिम्बाब्वे की पहली फ्रेंचाइजी लीग है, जहां पांच निजी स्वामित्व वाली टीमें डरबन कलंदर्स, केपटाउन सैम्प आर्मी, बुलावायो ब्रेव्स और जॉबर्ग लायंस खिताब के लिए आपस में भिड़ेगी। वहीं, खिलाड़ियों का ड्राफ्ट 2 जुलाई को हरारे में आयोजित किया जाना है।
यहां पढ़िए: सिकंदर रजा ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड
संजय दत्त ने आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा: “भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरह है, और खेल के सबसे बड़े देशों में से एक होने के नाते, मुझे लगता है कि क्रिकेट के खेल को दुनिया के हर कोने में पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। जिम्बाब्वे का अपना एक इतिहास रहा है और मुझे इससे जुड़कर और यहां के प्रशंसकों को अच्छा समय बिताने में मदद करने में सक्षम होकर बहुत खुशी मिल रही है।
जिम एफ्रो टी-10 में सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो: सोहन रॉय
मैं जिम एफ्रो टी-10 में हरारे हरिकेन्स के शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा हूं।” वहीं, सर सोहन रॉय ने कहा, “मुझे संजय दत्त के साथ काम करने में खुशी हो रही है, क्योंकि हम जिम एफ्रो टी-10 में हमारी टीम हरारे हरिकेन्स को उतार रहे हैं। टी-10 क्रिकेट का सबसे मनोरंजक और उद्यमी प्रारूप है और इसके माध्यम से मुझे मेरे बचपन के सपने को साकार करने का मौका मिला है। मैं चाहता हूं कि जिम एफ्रो टी-10 में सर्वश्रेष्ठ टीम की जीत हो।”