BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले मार्नस लाबुशेन ने बुमराह और पंत की जमकर की तारीफ

Marnus Labuschagne. (Photo Source: Getty Images)

भारत को इस साल नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वह हमेशा खेल के सबसे लंबे प्रारूप में बेस्ट बॉलर्स के खिलाफ चुनौतियों के लिए तैयार रहते हैं।

बता दें कि भारत ने पिछली दो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज पर कब्जा किया है, ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार सीरीज जीतने के इरादे से ही उतरेगी। 2018-19 और 2020-21 में बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलिया थोड़ा संघर्ष करती हुई नजर आई थी। इस पर लाबुशेन ने कहा कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं।

उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि, “जसप्रीत एक सनसनीखेज गेंदबाज है। उनके स्किल कोई जवाब नहीं है और हमारे खेल के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ आना हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है, चाहे वह जसप्रीत हो या कोई अन्य महान गेंदबाज। एक बल्लेबाज के रूप में आप यही चाहते हैं। अपनी चुनौती के लिए स्किल और प्रतियोगिता जीतने के तरीके खोजें, चाहे वह जसप्रीत हो या कोई अन्य गेंदबाज।”

ऋषभ पंत की क्षमता के बारे में की खुलकर बात

आपको बता दें कि मार्नस लाबुशेन 2020-21 में वह टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले रहे। उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 53.25 की औसत से 426 रन बनाए। हालांकि, उनके प्रयास व्यर्थ गए और भारत ने आखिरी टेस्ट मैच में 329 रनों का लक्ष्य हासिल कर सीरीज 2-1 से जीती।

वहीं ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली दो सीरीज जीत में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ी भूमिका निभाई थी। लाबुशेन ने कहा कि, “ऋषभ के पास पलटवार करने और खेल को आगे ले जाने की शानदार क्षमता है, जिसे हमने दुनिया भर में देखा है। जब भारत दबाव में होता है तो उनकी क्षमता के कारण खेल की गति बदल जाती है। इसलिए यह हम पर निर्भर है इस सीरीज में उसे ऐसा करने से रोकने के लिए योजनाओं को किस तरह लागू करते हैं।

 

Exit mobile version