Shubman Gill (Photo Source: X)
टीम इंडिया करीब डेढ़ महीने बाद मैदान पर लौट आई है। बांग्लादेश के साथ होने वाली आगामी टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू हो गई है। इस सीरीज के बाद भारत न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मुकाबला होगा।
भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम होने वाली है क्योंकि दोनों टीमें 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती हैं। हालांकि, सीरीज से पहले सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने शुभमन गिल की खूब तारीफ की है।
शुभमन गिल टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट के युवा बल्लेबाज हैं। अब तक उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। अब ट्रैविस हेड ने भी शुभमन गिल की प्रतिभा की तारीफ की है और कहा है कि वह स्पिन के खिलाफ सबसे कुशल बल्लेबाज हैं।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “शुभमन गिल सुपरस्टार हैं। उन्होंने कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं। स्पिन के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन है। वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं।”
बांग्लादेश सीरीज का हिस्सा हैं शुभमन गिल
भारतीय टीम 19 सितंबर से घरेलू धरती पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी के लिए तैयार है। गिल पहले मैच के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड में जगह बनाने में भी कामयाब रहे हैं। टेस्ट सीरीज के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
हालांकि, शुभमन गिल इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बताया कि कार्यभार से निपटने के लिए उन्हें आराम दिया जाएगा। गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई की थी। उनकी कप्तानी में भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी।
शुभमन गिल के करियर आँकड़े
शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 25 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.52 की औसत से 1492 रन बनाए हैं। इसके अलावा गिल ने 47 वनडे मैचों में 58.20 की औसत से 2328 रन बनाए हैं। वहीं 21 टी20 मैचों में उन्होंने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं।