BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बैट पर फिलिस्तीनी झंडा लगाने वाला Azam Khan पर पाकिस्तान ने ठोका था जुर्माना, बोर्ड ने अब ले लिया यू-टर्न

बैट पर फिलिस्तीनी झंडा लगाने वाला Azam Khan पर पाकिस्तान ने ठोका था जुर्माना बोर्ड ने अब ले लिया यू-टर्न

#image_title

Azam Khan (Photo Source: X/Twitter)

Azam Khan: पाकिस्तानी खिलाड़ी आजम खान हाल ही में नेशनल टी-20 कप घरेलू टूर्नामेंट के दौरान एक बड़ी गलती कर बैठे थे। आजम खान जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे तो उनके बल्ले में फिलिस्तीन के झंडे का स्टीकर लगा हुआ था। आजम खान ने उस स्टीकर को हटाने से इनकार कर दिया था।

आजम खान ने इस हरकत से PCB कोड ऑफ कंडक्ट के ऑर्टिकल 2.4 का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिर आजम खान (Azam Khan) के ऊपर मैच फीस का 50 प्रतिशत रूपए जुर्माना ठोक दिया था। लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यू-टर्न ले लिया है और आजम खान पर लगा जुर्माना माफ कर दिया है।

पाकिस्तान बोर्ड ने जारी किया स्टेटमेंट

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा है कि, ‘मैच अधिकारियों द्वारा आजम खान (Azam Khan) पर लगाए गए 50 प्रतिशत जुर्माने की बोर्ड ने समीक्षा की है और उसे माफ कर दिया है। कराची व्हाइट्स के विकेटकीपर-बैटर आजम खान कराची में लाहौर ब्लूज के खिलाफ नेशनल टी-20 कप मैच के दौरान लेवल-1 अपराध करने के दोषी पाए जाने पर 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया थाा। आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट के तहत खिलाड़ियों को ऐसे संदेश प्रदर्शित करने की अनुमित नहीं दी जाएगी जो राजनितिक, धार्मिक या नस्लीय गतिविधियों से संबंधित हो।’

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मज रिजवान भी फिलस्तीनियों के लिए अपना सपोर्ट दिखाते हुए नजर आए हैं। हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ने के बाद रिजवान ने उसे फिलिस्तीनियों को डेडिकेट किया था। हालांकि उनके ऊपर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया था।

यह भी पढ़े- ‘TV, सोशल मीडिया और फैंस ने पहले ही…’- Wasim Akram ने इन्हें ठहराया वर्ल्ड कप में भारत की हार का जिम्मेदार

आजम खान (Azam Khan) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोईन खान के बेटे हैं, जो हमेशा अपने भारी-भरकम शरीर को लेकर चर्चा में रहते हैं। आजम खान ने पाकिस्तान के लिए अब तक पांच टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, पांच मैचों में वह मात्र 7 रन बना पाए हैं। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 16 मैचों में 28.42 के औसत से 739 रन बनाए हैं।

Exit mobile version