BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बैंगलोर वाले ध्यान दें! चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

#image_title

भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा व आखिरी मैच आज 17 जनवरी, बुधवार को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। तो वहीं इस मैच के दौरान बैंगलोर वासियों को ज्यादा परेशानी ना हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिससे कि लोग पीक आर्स के दौरान अपनी यात्रा को सुनियोजित कर सकें।

बता दें कि इसको लेकर बैंगलोर (ईस्ट) ट्रैफिक पुलिस ने स्टेडियम के आस-पास रोड को लेकर एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जिससे कि मैच देखने आने वाले फैंस और लोकल लोग ट्रैफिक के अनुसार अपनी यात्रा को प्लान कर सकें।

एडवाइजरी को लेकर बैंगलोर (ईस्ट) ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट माध्यम से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्होंने लिखा- 17/01/2024 को दोपहर 2.00 बजे से रात 11.30 बजे तक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के मद्देनजर, यातायात के सुचारू प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए यातायात व्यवस्था की गई है।

देखें ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई ये एडवाइजरी

#ಸಂಚಾರಸಲಹೆ#TrafficAdvisory pic.twitter.com/bJZWpyz8YL

— DCP Traffic East ಉಪ ಪೊಲೀಸ್ ಆಯುಕ್ತರು ಸಂಚಾರ ಪೂರ್ವ (@DCPTrEastBCP) January 16, 2024

इस एडवाइजरी में कहा गया है कि स्टेडियम से सटे कब्बन पार्क रोड, क्वींस रोड, विट्टल माल्या रोड, राज भवन रोड, निरुपथंग रोड, म्यूजिम रोड, कस्तूरबा रोड और डाॅ, बीआर अंम्बेडर रोड पर किसी भी तरह के वाहन की पार्किंग वर्जित होगी।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक स्पेशल ‘पे और पार्क’ की सुविधा क्रिकेट फैंस को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा वाहन पार्किंग के फैंस किंग्स रोड, यूबी सिटी माॅल और शिवाजी नगर बस स्टैंड के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित पार्किंग का फैंस इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम की दर्शक क्षमता 35 हजार है और स्टेडियम के फुल रहने की संभावना है कि क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में लोकल बाॅय विराट कोहली खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs AFG: जाने बैंगलोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 रिकाॅर्ड्स व आंकड़े?

Exit mobile version