KL Rahul (Pic Source-Twitter)
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 410 रन बनाए।
नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहा है इस मुकाबले में भारत की ओर से केएल राहुल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 64 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रनों की शानदार पारी खेली। केएल राहुल ने इस मैच में नीदरलैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
श्रेयस अय्यर का साथ केएल राहुल ने काफी अच्छी तरह से दिया और इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई। इस मैच में भारत ने शुरुआत से ही नीदरलैंड के ऊपर दबाव बनाया हुआ था। जहां एक तरफ रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल ने इस मुकाबले में अर्धशतक जड़े वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली।
नीदरलैंड को मुकाबला जीतने के लिए 411 रनों की जरूरत है
तमाम भारतीय फैंस इस चीज से काफी खुश है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी काफी अच्छे फॉर्म में है और सभी को उम्मीद है कि टीम इस बार यह ट्रॉफी अपने नाम जरूर करेगी। फिलहाल नीदरलैंड को अगर भारत के खिलाफ मैच जीतना है तो उन्हें 50 ओवर में 411 रन बनाने होंगे जो उनके लिए बहुत ही मुश्किल होने वाला है।
केएल राहुल की इस बल्लेबाजी को देख तमाम भारतीय फैंस काफी खुश है। बता दें, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम केएल राहुल का ही होम ग्राउंड है और उन्होंने अपने घर में ही यह शानदार शतक जड़ा और नीदरलैंड के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। अब देखना यह होगा कि नीदरलैंड टीम इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल कर पाती है या नहीं?