Ben Stokes (Pic Source-Twitter)
इस समय इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। उन्होंने इस मैच में बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की। टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 67 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली जबकि रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 85 रन बनाए।
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और टीम ने अपने चार महत्वपूर्ण विकेट बहुत जल्द गंवा दिए हैं। इस मैच में इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे बेन स्टोक्स भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनका विकेट अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने लिया।
बता दें, पूरी तरह से फिट न होने की वजह से बेन स्टोक्स आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के इंग्लैंड के शुरुआती 3 मैच में नहीं खेले थे। इस मैच को जीतना इंग्लैंड के लिए बेहद जरूरी था और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया। लेकिन बेन स्टोक्स की वापसी इतनी अच्छी तरह से नहीं हुई और यही वजह है कि इस समय इंग्लैंड टीम बहुत ही खराब स्थिति में है।
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ की बेहतरीन शुरुआत
बता दें, बेन स्टोक्स से पहले डेविड मलान भी इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो ने 12 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाए जबकि जो रूट 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस समय इंग्लैंड की स्थिति बहुत ही खराब है और ऐसा कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका ने इस मैच को लगभग अपने नाम कर लिया है।