Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
इस समय कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया की जमकर तारीफ हो रही है, जिसका कारण है इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में बुरी तरह मात देना। जहां भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में दमदार वापसी करते हुए इंग्लिश टीम को 4-1 से करारी मात दी और जीत अपने नाम कर ली। बस उसके बाद से हिटमैन का दिल गार्डन-गार्डन हो रखा है और इसका नजारा देखने को मिला है सोशल मीडिया पर।
टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने की थी वापसी
इंग्लैंड टीम ने टेस्ट सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था, जहां बेन स्टोक्स की टीम ने भारतीय टीम को हैदराबाद टेस्ट में हराया था। लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने दमदार वापसी की, टीम इंडिया ने Vizag, राजकोट, रांची और फिर धर्मशाला में जीत की कहानी लिखते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया। वहीं टीम इंडिया की टेस्ट सीरीज की ये जीत WTC के लिहाज से काफी ज्यादा ही अहम रही।
कप्तान रोहित शर्मा का दिल हुआ ‘गार्डन-गार्डन’
*टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक पोस्ट किया शेयर।
*इस पोस्ट में हिटमैन ने टेस्ट सीरीज से जुड़ी कुछ तस्वीरों को किया है पोस्ट।
*कुछ ही समय में रोहित के इस पोस्ट पर आ गए हैं कई लाखों लाइक्स।
*अब मुंबई टीम से बतौर खिलाड़ी IPL खेलते हुए नजर आएंगे हिटमैन।
आप भी देख लो कप्तान रोहित शर्मा का ये वाला पोस्ट
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
युवा खिलाड़ियों के साथ शेयर की थी खास तस्वीर
दूसरी ओर कप्तान रोहित ने टीम इंडिया की दमदार जीत के बाद एक खास पोस्ट शेयर किया था, जिसमें हिटमैन के साथ सभी युवा खिलाड़ी मौजूद थे। इस दौरान रोहित ने कैप्शन में लिखा था- गार्डन में घूमने वाले बंंदे, कप्तान का ये डायलॉग सीरीज के बीच काफी फेमस हुआ था। वैसे कप्तान के साथ युवा खिलाड़ियों की अच्छी जम रही है, सीरीज जीतने के बाद सभी युवा खिलाड़ियों ने हिटमैन के साथ अलग-अलग तस्वीरें ली थी।
जब हिटमैन हुए थे काफी ज्यादा ही खुश
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)