BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बेथ मूनी को WPL के आगामी सीजन में गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया

Beth Mooney (Pic Source-Twitter)

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण की शुरुआत 23 फरवरी से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी के साथ महिला प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने दूसरे संस्करण के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी है।

महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण में गुजरात जायंट्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी करेंगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। बेथ मूनी के अलावा टीम की उपकप्तानी का जिम्मा भारतीय ऑलराउंडर स्नेहा राणा को दिया गया है।

गुजरात जायंट्स के मुख्य कोच माइकल क्लिंगर है जबकि मिताली राज टीम की मेंटर है। सहायक कोच के रूप में टीम में Nooshin Al Khadeer जुड़ी है। बता दें, पहले सीजन में बेथ मूनी को गुजरात जायंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में अनुभवी बल्लेबाज चोटिल हो गई थी और इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मूनी दुनिया की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू जनवरी 2016 में किया था और अभी तक उन्होंने अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण मैच में भाग लिया है। वनडे वर्ल्ड कप 2022 और कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ऑस्ट्रेलिया टीम में भी बेथ मूनी शामिल थी।

काफी खुशी हो रही है कि मुझे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है: बेथ मूनी

बेथ मूनी ने कहा कि, ‘काफी अच्छा लग रहा है कि मैं गुजरात जायंट्स में वापसी करने जा रही हूं। टीम ने मेरे ऊपर भरोसा जताया है और मैं इस बात से बहुत खुश हूं। गुजरात जायंट्स की टीम सच में काफी अच्छी है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम आगामी संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। महिला प्रीमियर लीग का आगामी सीजन बेंगलुरु और नई दिल्ली में खेला जाएगा और यह इस टूर्नामेंट की बहुत ही नई बात है।’

स्नेह राणा ने कहा कि, ‘महिला प्रीमियर लीग के दूसरा सीजन का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। काफी अच्छा लग रहा है की मूनी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। मैं उनका समर्थन करूंगी। हमारी टीम काफी अच्छी है और आगामी सीजन को हम सब जरूर जीतना चाहेंगे।’

Exit mobile version