Hardik Pandya (Source X)
Hardik Pandya अपने बेटे अगस्त्य से कितने Close हैं ये हर कोई जानता हैं, समय-समय पर पांड्या अपने बेटे के संग पोस्ट शेयर करते रहते हैं। लेकिन इस बार हार्दिक ने कुछ पोस्ट नहीं किया है, दरअसल उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है और ये वीडियो देख आपका भी दिन बन जाएगा।
Hardik Pandya ने पोस्ट पर लिखी थी बड़ी बात
जब Hardik Pandya ने नताशा से अलग होने से जुड़ा पोस्ट शेयर किया था, तब उन्होंने उस पोस्ट में एक बड़ी बात लिखी थी। जिसके तहत हार्दिक और नताशा अपने बेटे अगस्त्य की मिलकर Co Parenting करेंगे, इसी कड़ी में कुछ समय के लिए नताशा अपने बेटे को लेकर Serbia भी चली गई थी और फिर लंबे समय बाद मुंबई लौटी थी। वहां से नताशा आए दिन अगस्त्य से जुड़े पोस्ट और इंस्टा स्टोरी शेयर करती रहती थी।
इस पल में Hardik Pandya को दुनियाभर की खुशी मिल गई
*सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है Hardik Pandya का एक वीडियो।
*जहां इस वीडियो में अपने बेटे अगस्त्य के साथ में नजर आए ऑलराउंडर हार्दिक।
*नताशा से अलग होने के बाद हार्दिक ने पहली बार की अपने बेटे से मुलाकात।
*इस दौरान अगस्त्य को गोद में लेकर काफी खुश थे हार्दिक, देखने लायक था नजारा।
Hardik Pandya का तो दिन बन गया बॉस
Hardik Pandya met his son Agastya and the happiness & Joy on Hardik’s face. 🥹
– PURE WHOLESOME VIDEO..!!!! ❤️ pic.twitter.com/IGiEdrMqFS
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) September 22, 2024
हार्दिक के भाई ने शुरू की घरेलू क्रिकेट की तैयारी
एक तरफ हार्दिक पांड्या को लेकर नई रिपोर्ट आई है, इस रिपोर्ट के तहत वो इस बार Baroda टीम से सालों बाद रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दूसरी तरफ हार्दिक के भाई यानी की Krunal Pandya ने भी रेड बॉल क्रिकेट से अभ्यास शुरू कर दिया है, जहां क्रुणाल ने इससे जुड़ी एक रील वीडियो शेयर की। जिसमें ये ऑलराउंडर खिलाड़ी लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहा है, ऐसे में क्रुणाल ने आगामी रणजी ट्रॉफी की तैयारियां शुरू कर दी है और वो Baroda से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं ।
Krunal की नई रील वीडियो
A post shared by Krunal Himanshu Pandya (@krunalpandya_official)