Benjamin Sleeman (Pic Source-X)
इंग्लैंड की एक चैरिटी टूर्नामेंट Bunbury Festival में 11 अगस्त को बेंजामिन स्लीमन ने फील्डिंग करते समय एक हाथ से अविश्वसनीय कैच पकड़ा। इस कैच को देख बल्लेबाजी टीम के खिलाड़ी भी दंग रह गए। यही नहीं बेंजामिन स्लीमन के इस कैच की सोशल मीडिया पर जमकर प्रशंसा हो रही है।
बता दें, बेंजामिन स्लीमन 14 साल के हैं जो समरसेट क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हैं। उनकी टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस कैच की वीडियो को साझा किया। Cornwall U14 Boys vs Somserset Wyverns के बीच यह मुकाबला खेला गया था।
इंग्लैंड के समरसेट क्रिकेट क्लब ने बेंजामिन स्लीमन के कैच का वीडियो अपने आधिकारिक अकाउंट से साझा किया है जिसमें देखा जो सकता है कि वो लॉन्ग ऑन की तरफ फील्डिंग कर रहे थे। इसी बीच स्पिनर की गेंद पर बल्लेबाज ने एक बेहद ही तगड़ा शॉट मारा जिसके बाद गेंद हवा में उड़ते हुए तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी।
ऐसे में गेंद को हवा में देखकर बेन स्लीमन ने तेजी से दौड़ लगाई और फिर अचानक से लंबी कूद मारकर हवा में उड़ते हुए गेंद को बेहतरीन तरीके से लपक लिया। जब उन्होंने यह कैच पकड़ा तब वो पूरी तरह हवा में थे। इसके बाद वो जमीन पर भी गिरे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने गेंद को नहीं छोड़ा।
यह रही वीडियो:
THAT’S A SCREAMER… BENJAMIN SLEEMAN…!!! 🤯
pic.twitter.com/Neu8NSIhrt— Elvish Army (@siyag_arvind14) August 12, 2024
समरसेट ने इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘बेंजामिन स्लीमन के इस अविश्वसनीय कैच को देखें।’
यह एक चैरिटी मुकाबला था और इसका स्कोरबोर्ड उपलब्ध नहीं है और यही वजह है की दोनों टीमों के बल्लेबाज और गेंदबाज के बारे में ज्यादा पता नहीं है। समरसेट इस समय इंग्लैंड घरेलू वनडे कप 2024 में भाग ले रहा है। बेंजामिन स्लीमन को लेकर सभी का यही मानना है कि वो अभी काफी युवा है और अगर वो ऐसे ही आगे भी प्रदर्शन करते हैं तो बहुत जल्द उन्हें सीनियर टीम की ओर से भी खेलते हुए देखा जा सकता है।