
Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर Ravindra Jadeja लंबे समय से 22 गज पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन उसके बाद भी वो फैन्स के साथ सोशल मीडिया के जरिए कनेक्ट रहते हैं। इसी कड़ी में जडेजा ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी के जरिए बड़ी अपडेट दी है, साथ ही उन्होंने ऐसा पोस्ट भी शेयर कर दिया है जिसका कैप्शन बड़ा कमाल का है।
कब खेला था Ravindra Jadeja ने अपना आखिरी मैच?
Ravindra Jadeja ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच 29 जून को खेला था, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल था। उसके बाद से सर जडेजा ब्रेक पर हैं, साथ ही Duleep Trophy का उन्होंने पहला मैच भी नहीं खेला। ऐसे में देखना हम होगी की इस ट्रॉफी का वो दूसरा मैच खेलते हैं या नहीं। वैसे इस खिलाड़ी का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना पक्का है, इस टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितम्बर से होगा और सीरीज में कुल 2 मैच खेले जाएंगे।
काले कपड़े पहनने का कारण Ravindra Jadeja ने खुद बताया
*ऑलराउंडर Ravindra Jadeja ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट की थी अपनी एक तस्वीर।
*इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में जडेजा नजर आए NCA में, लंबे समय बाद शुरू किया अभ्यास।
*वहीं आज उन्होंने अपनी 2 तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो काले रंग की टी शर्ट में दिखे।
*साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में जडेजा ने लिखा है- मुझे काला रंग पसंद है, नजर नहीं लगती।
उसके बाद ऑलराउंडर ने ये तस्वीर शेयर की फैन्स के साथ
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
बुमराह भी लंबे समय से गायब हैं मैदान से
दूसरी ओर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी लंबे समय से 22 गज पर नजर नहीं आए हैं, उन्होंने भी टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल वाला ही खेला था। दूसरी ओर अभी इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं है कि, बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं। लेकिन उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना पक्का है और उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है।