BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘बुमराह से अच्छा गेंदबाज जो है वो नसीम शाह है’, पाकिस्तानी पेसर का बोल्ड बयान

बुमराह से अच्छा गेंदबाज जो है वो नसीम शाह है पाकिस्तानी पेसर का बोल्ड बयान

बुमराह से अच्छा गेंदबाज जो है वो नसीम शाह है पाकिस्तानी पेसर का बोल्ड बयान

Jasprit Bumrah And Naseem Shah

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। पिछले कुछ समय से वह लय में नहीं दिखाई दिए और इस कारण से उन्हें पहले टेस्ट मैच के बाद ड्रॉप कर दिया गया। बहरहाल, स्पीडस्टर ने इंटरनेशनल मंच पर कई बार अपना जौहर दिखाया है।

वहीं दूसरी तरफ जब सभी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने की बात आती है, तो भारत के टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी अलग पहचान बनाई है। छोटे रन अप के साथ बुमराह ने ऐसी विरासत बनाई है, जो अद्भुत है।

इस बीच पाकिस्तान के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है। उनके मुताबिक नसीम शाह भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर हैं। इसको सुनकर पॉडकास्ट होस्ट भी चौंक गया, उसने दोनों के प्रदर्शनों को देखते हुए फिर से सवाल किया। जिस पर इहसानुल्लाह ने पिछले दिनों टी20 विश्व कप में नसीम के प्रदर्शन का हवाला देते हुए वहीं बात दोहराई।

दोनों के बातचीत के कुछ अंश इस प्रकार हैं

पॉडकास्ट के होस्ट ने पूछा, “बुमराह के बारे में मुझे बताए। एक गेंदबाज के रूप में आप बुमराह को कैसे पाते हैं?”

इहसानुल्लाह ने जवाब दिया, “अगर मैं बुमराह से तुलना करता हूं…तो मुझे नसीम उनसे बेहतर गेंदबाज लगता है।”

होस्ट ने कहा, “लेकिन नसीम की तुलना में बुमराह का प्रदर्शन कहीं बेहतर रहा है।”

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने जवाब में कहा, “नहीं, आप यही देख रहे हैं। नसीम शाह 2021 टी20 विश्व कप में भी इसी तरह की फॉर्म में थे।”

यहां देखें वीडियो

कुछ ऐसा रहा है नसीम शाह का करियर

नसीम शाह के करियर पर बात करें तो उन्होंने अब तक 19 टेस्ट, 14 वनडे और 28 टी20I खेले हैं, जिसमें क्रमशः 56 विकेट, 32 विकेट और 24 विकेट हासिल किए हैं।

Exit mobile version