

जसप्रीत बुमराह की वापसी से MI टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है, दूसरी ओर बुमराह पुरी लय में नजर आ रहे हैं। जिसका नजारा अभ्यास वाले वीडियो में देखने को मिला है। इस बीच बुमराह के आगे रोहित भी फेल हो गए और इसी का वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
लंबा समय हो गया मुंबई इंडियंस को खिताब जीते हुए
मुंबई इंडियंस का नाम IPL की सबसे सफल टीमों में आता है, लेकिन ये टीम काफी समय से अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रही है और टीम को खिताब जीते भी काफी समय हो गया है। जहां इस टीम ने अपना आखिरी IPL खिताब साल 2020 में जीता था, उसके बाद से ये टीम लगातार इस लीग में संघर्ष कर रही है। वहीं टीम के नए कप्तान हार्दिक भी इस टीम में किसी तरह का कोई सुधार नहीं ला पाए हैं।
बुमराह की गेंद को रोहित भी सही से नहीं खेल पाते
*मुंबई इंडियंस के नए वीडियो में पूरी तरह से किया गया है जसप्रीत बुमराह पर फोकस।
*इस वीडियो में बुमराह पूर्व कप्तान रोहित के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आए।
*उन्होंने रोहित को डाली एक कमाल की यॉर्कर गेंद, जिसे हिटमैन सही से नहीं खेल पाए।
*बाद में रोहित के साथ कुछ बातचीत भी करते दिखे बुमराह और हार्दिक को लगाया गले।
MI के इस वीडियो में गेंदबाजी करते हुए नजर आए बुमराह
View this post on Instagram
A post shared by IPL (@iplt20)
एक नजर डालते हैं गेंदबाज के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
पहले भी कई बार शानदार कमबैक किया है MI टीम ने
इस IPL सीजन MI टीम लगातार मैच हार रही है, जिसने फैन्स को काफी निराश किया है। लेकिन इस टीम ने पहले भी लगातार मैच हार कर कमबैक किया है और ट्रॉफी अपने नाम की है। ऐसे में इस बार भी फैन्स चाहेंगे की ऐसा कुछ हो, साथ ही बुमराह के आने से सभी खिलाड़ी उत्साह से लबरेज हैं। अब देखना होगा की इस टीम का प्रदर्शन आगे आने वाले मैचों में कैसा रहता है।