Jasprit Bumrah & Sam Konstas (Image Credit- Instagram)
Sam Konstas ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली पारी में कमाल की बल्लेबाजी की थी, जहां इस दौरान उन्होंने अर्धशतक अपने नाम किया था। साथ ही उन्होंने उस पारी के दौरान बुमराह को अलग तरह से छक्का जड़ा था, अब वैसा ही शॉट उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में भी लगाया है और उसका वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।
Sam Konstas को किया विराट और बुमराह ने परेशान
Sam Konstas ने विराट कोहली से पंगा लिया था और फिर उन्होंने बुमराह से तू-तू-मैं-मैं की थी, ऐसे में अब सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट और बुमराह ने सैम को स्लेज करने का पूरा प्रयास किया। जिससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विराट ने Sam Konstas को देखा और बुमराह को बोला- तुम्हारा शिकार आ गया। साथ ही कोहली ने बुमराह को कहा कि- मौका है आउट करने का, एक ही ओवर है मौका लेकर देख। जिसके बाद बुमराह के खिलाफ सैम संघर्ष करते दिखे और फिर बुमराह ने बोला- ये नंबर 10 खिलाड़ी की तरह खेल रहा है।
बुमराह के खिलाफ फिर दिखाया Sam Konstas ने साहस
*Sam Konstas ने सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुमराह के खिलाफ खेला कमाल का शॉट।
*इस दौरान सैम ने जसप्रीत बुमराह की तेज गेंद पर लगाया शानदार एक Ramp Shot।
*जिसके बाद ये गेंद गई बाउंड्री पार, सीधे जा लगा था पीछे की तरफ एक चौका ।
*सैम ने ऐसा ही शॉट चौथे टेस्ट मैच में भी खेला था, उस दौरान भी बुमराह कर रहे थे गेंदबाजी।
Sam Konstas ने जड़ा था ये कमाल का शॉट
A post shared by Fox Cricket (@foxcricket)
एक नजर डालते हैं विराट-बुमराह के इस वीडियो पर भी
The most talked about contest from the Sydney Test that even got #ViratKohli wear his emotions on his sleeve, delivering pure Stump Mic Gold! 🗣️#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 2 | LIVE NOW | #BorderGavaskarTrophy #ToughestRivalry pic.twitter.com/vPSGNHc1H2
— Star Sports (@StarSportsIndia) January 4, 2025
टेस्ट मैच में के दूसरे दिन पंत ने बटोरी सुर्खियां
वहीं सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, उसके बाद ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट को टी20 क्रिकेट बना डाला। इस दौरान चौके और छक्कों की बारिश करते हुए पंत ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बना डाले, अपनी पारी में पंत ने 6 चौकों के साथ-साथ 4 छ्क्के भी लगाए और फिर वो आउट हो गए। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने भी पंत के लिए खास इंस्टा स्टोरी शेयर की।