Skip to main content

ताजा खबर

बुची बाबू टूर्नामेंट खेलेंगे सूर्यकुमार यादव, 26 साल का ये खिलाड़ी होगा उनकी टीम का कप्तान

बुची बाबू टूर्नामेंट खेलेंगे सूर्यकुमार यादव 26 साल का ये खिलाड़ी होगा उनकी टीम का कप्तान
Suryakumar Yadav (Image Credit- Twitter X)

भारतीय T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव अब बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। सूर्यकुमार यादव ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) चयन समिति के प्रमुख संदीप पाटिल को अपनी उपलब्धता के बारे में सूचित किया। यह बहु-दिवसीय टूर्नामेंट 15 अगस्त से शुरू हो रहा है। अजिंक्य रहाणे की अनुपस्थिति में सरफराज खान टीम की कप्तानी करेंगे। रहाणे इस समय इंग्लैंड में एक दिवसीय टूर्नामेंट में लीसेस्टरशायर के लिए खेल रहे हैं।

सूर्या ने भी चयनकर्ताओं से सरफराज को ही कप्तान बनाए रखने का अनुरोध किया है। ये टूर्नामेंट लाल गेंद से तमिलनाडू में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी के आगामी सीजन से पहले अपनी-अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। इस टूर्नामेंट को लेकर चयनकर्ता पहले ही मुंबई टीम का चयन कर चुके हैं।

बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे सूर्यकुमार यादव

इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, “मैं बुची बाबू टूर्नामेंट खेलूंगा। इससे मुझे घरेलू सत्र शुरू होने से पहले अच्छा अभ्यास सत्र मिलेगा। मैं 25 तारीख के बाद टीम से जुड़ूंगा। मैं जब भी खाली होता हूं तो मुंबई और क्लब टीम के लिए खेलने के लिए हमेशा उपलब्ध रहता हूं।”

MCA के सूत्र ने बताया कि, “उन्होंने हमें सूचित किया है कि वह बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के लिए उपलब्ध हैं और उनका नाम मुंबई टीम में जोड़ा जाएगा। सूर्या जब भी उपलब्ध होते हैं, हमेशा मुंबई क्रिकेट के लिए आते हैं। वह उन कुछ खिलाड़ियों में से एक हैं जो मुंबई के मैदान में क्लब मैचों के लिए आते हैं।”

सूर्यकुमार यादव 27 सितंबर से सलेम में मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मैच में खेलने के लिए तैयार है। सूर्या ने चयनकर्ता से सरफराज को टीम की कप्तानी जारी रखने की अनुरोध की। एक सूत्र ने कहा कि, “हमने सूर्या से पूछा था और उन्होंने सुझाव दिया कि सरफराज को कप्तानी जारी रखना चाहिए और वह केवल एक खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे।”

আরো ताजा खबर

BGT में खराब प्रदर्शन के बाद इस देश में घरेलू क्रिकेट खेलेंगे Virat Kohli, सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Virat Kohli (Photo Source: Getty Images) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) को इस वक्त काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा...

MS Dhoni रखते हैं अपने Dogs का खास ध्यान, वायरल वीडियो में कर रहे थे बड़ा ही प्यारा काम

MS Dhoni (Image Credit- Instagram) MS Dhoni सबसे बड़े Dog Lover हैं, जिसका नजारा मैदान से लेकर सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाता है। इसी कड़ी में धोनी का...

Shikhar Dhawan ने लगाई दूसरी शादी करने की गुहार, जिसे सुन उनके पिता ने लगा दी कड़ी फटकार

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram) Shikhar Dhawan की फनी रील्स में उनके माता-पिता भी नजर आते हैं, साथ ही वो रील्स भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है। ऐसा...

BGT को लेकर अब KL Rahul हुए इमोशनल, लंबे कैप्शन के साथ शेयर किए खास पल

KL Rahul (Image Credit- Instagram) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर अब KL Rahul ने अपने मन की बात शेयर की है, जिसे लेकर इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट...