Skip to main content

ताजा खबर

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के अनुबंध को किया ‘Renew’

बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच के अनुबंध को किया Renew

Rahul Dravid. (Image Source: BCCI/ICC)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस बात की घोषणा की है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सपोर्ट स्टाफ के अनुबंध को आगे बढ़ाया गया है। बता दें, हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच के रूप में अनुबंध टीम के साथ खत्म हो गया है लेकिन अब बीसीसीआई ने खुद इस बात की घोषणा की है कि उनके अनुबंध को आगे बढ़ाया गया है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। टीम के सभी खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में काफी अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी। राहुल द्रविड़ की कोचिंग की भी कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की थी। राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने वीवीएस लक्ष्मण की भी जमकर प्रशंसा की है और एमसीए के मुख्य कोच के रूप में उनकी भूमिका का उदाहरण भी दिया है।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि, ‘भारतीय टीम की सफलता के पीछे राहुल द्रविड़ ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी है और मुख्य कोच के रूप में उन्होंने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। भारतीय टीम के मुख्य कोच होना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने सभी चुनौतियों को काफी अच्छी तरह से पूरा किया है।

जिस तरीके का प्रदर्शन भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में किया है मैं उससे काफी खुश हूं। मैं इस बात से भी काफी खुश हूं कि उन्होंने इस बात पर हामी भरी है कि वो आगे भी टीम के मुख्य कोच बने रहना चाहते हैं। मुझे उनके ऊपर बिल्कुल भी शक नहीं है और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम एक नया मुकाम हासिल करेगी।

जय शाह ने भी राहुल द्रविड़ की जमकर प्रशंसा

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा कि, ‘ मुझे नहीं लगता कि राहुल द्रविड़ से बेहतर और कोई भी भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका को निभा पाएगा। उन्होंने भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका अभी तक काफी अच्छी तरह से निभाई है। तीनों ही प्रारूपों में भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतना किसी भी टीम के लिए इतना आसान नहीं होता है।’

राहुल द्रविड़ ने कहा कि, ‘ पिछले 2 साल भारतीय टीम के साथ मेरे काफी यादगार रहे हैं। हम लोगों ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और यह सफर सच में काफी चुनौतीपूर्ण रहा है। काफी अच्छा लगता है जब सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में जीत का जश्न मनाते हैं। मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और बाकी सब अधिकारियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरे ऊपर भरोसा रखा और मुझे एक बार फिर से भारतीय टीम के मुख्य कोच का पद दिया।’

আরো ताजा खबर

AUS vs IND: सिडनी टेस्ट मैच में स्काॅट बोलेंड और बाकी गेंदबाजों की सराहना करते हुए हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने दिया बड़ा बयान

Australia vs India, 5th Test (Image Credit- Twitter X)बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज (BGT) का आखिरी टेस्ट मैच इस समय सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। आज 4 दिसंबर को दूसरे...

SM Trends: 4 जनवरी के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends Of 4 Janऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के खेल का दूसरा दिन समाप्त हो चुका है। खेल के दूसरे दिन के...

Ritika भाभी ने शेयर की एक स्पेशल इंस्टा स्टोरी, Rohit Sharma को किया दिल खोलकर सपोर्ट

Rohit Sharma And Ritika Sajdeh (Image Credit- Instagram)जब से सिडनी टेस्ट मैच का आगाज हुआ है, तब से Rohit Sharma का नाम सुर्खियां बटोरने का काम कर रहा है। जिसका...

04 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Yuzvendra Chahal, Dhanshree Verma, Shreyas Iyer, Rohit Sharma, Sachin Tendulkar, Rishabh Pant (Photo Source: X)1. “अरे भाई! मैं किधर भी जा नहीं रहा हूं”- संन्यास वाली खबरों को लेकर Rohit...