BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले U19 विश्व कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की

बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले U19 विश्व कप और त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की

#image_title

India U19 Team (Pic Source-Twitter)

आज यानी 12 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जूनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज और आगामी आईसीसी पुरुष U19 विश्व कप 2024 के U19 पुरुष टीम की घोषणा कर दी है। यह त्रिकोणीय सीरीज इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच 29 दिसंबर से शुरू होगी और इसका फाइनल 10 जनवरी 2024 को होगा।

इस त्रिकोणीय सीरीज के बाद भारतीय U19 टीम U19 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू करेगी जो दक्षिण अफ्रीका में 19 जनवरी से शुरू होगा। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला मैच आयरलैंड और USA के बीच खेला जाएगा। बता दें, भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और USA के साथ ग्रुप A में है।

भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 जनवरी 2024 को Bloemfontein में खेलेगी। इसके बाद उन्हें 25 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ और 28 जनवरी को USA के खिलाफ मैच खेलना है।

कुल 16 टीमों के बीच यह शानदार टूर्नामेंट खेला जाएगा जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप 3 टीमें सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई करेंगी इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल 11 फरवरी को Willowmoore Park में खेला जाएगा जहां दोनों सेमीफाइनल भी खेले जाएंगे। बता दें, भारतीय टीम ने U19 वर्ल्ड कप 5 बार अपने नाम किया है। उन्होंने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 सीजन को जीता था। आगामी सीजन में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी और छठवीं बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करना चाहेगी।

यह रही त्रिकोणीय सीरीज और आईसीसी पुरुष U19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय U19 टीम:

अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन दास, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, उदय सहारण (कप्तान), अरावली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौमी कुमार पांडे (उपकप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी, नमन तिवारी।

त्रिकोणीय सीरीज के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की यात्रा

प्रेम देवकर, अंश गोसाई, मो.

बैक-अप खिलाड़ी: दिग्विजय पाटिल, जयंत गोयत, पी विग्नेश, किरण चोरमाले

Exit mobile version