Skip to main content

ताजा खबर

बीसीसीआई ने इंग्लैंड टेस्ट से पहले लिया रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा फैसला, यहां जाने क्या है पूरा मामला

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
Rohit Sharma Photo Source Getty Images

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में जीत दर्ज की थी। इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी भी शानदार तरीके से की थी। सबसे खास बात यह थी कि रोहित की कप्तानी में टीम ने इस टूर्नामेंट के अपने सभी मैच जीते थे।

अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भी रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था और तीन मैच में सिर्फ 31 रन बनाए थे। यही नहीं टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हार भी झेलनी पड़ी थी जिसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर काफी सवाल उठाए गए थे।

हाल ही में एक सूत्र ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि,’उन्होंने यह दिखाया है कि वह क्या कर सकते हैं। सभी लोगों का मानना है कि इंग्लैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं। यही नहीं टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने भी कप्तानी के लिए इच्छा जताई है।’

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अपनी छाप छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं रोहित शर्मा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी से भी कमाल दिखाया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेली थी। अब रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। हालांकि आगामी सीजन में मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे।

रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही अपनी छाप छोड़ी है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। तमाम फैंस यही चाहेंगे कि आईपीएल 2025 में भी रोहित शर्मा अपने इसी फॉर्म में नजर आए और विरोधी टीम के खिलाफ उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सके। रोहित शर्मा भी इस समय यही सोच रहे होंगे।

আরো ताजा खबर

20 मार्च, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Photo Source: X1) “दर्द अपने सीने में रखकर वो आगे बढ़े”- IPL 2025 से पहले पूर्व क्रिकेटर ने की रोहित शर्मा की तारीफ पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सुझाव दिया...

SM Trends: 20 मार्च के बेहतरीन ट्वीट के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल आज 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा स्थित एक फैमिली कोर्ट में नजर आए। चहल और उनकी पत्नी धनश्री...

बहुत ही जल्द ऑलराउंडर शाकिब अल हसन से हटेगा गेंदबाजी एक्शन बैन, हाल में ही री-असेसमेंट टेस्ट किया पास

Shakib Al Hasan (Photo Source:: X)बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर कुछ समय पहले संदिग्ध एक्शन के चलते गेंदबाजी पर बैन लगा दिया...

IPL 2025: केकेआर टीम के स्टार्स नाइट्स अनप्लग्ड 2.0 में हुए इकठ्ठे 

KKR (Image Credit- Twitter X)आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले सितारों से सजी हुई कोलकाता नाइट राइडर्स फ्रेंचाइजी, मेन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैंस के लिए नाइट्स...