BCCI and ICC (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से होने वाली आय में रिकाॅर्ड 72 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। बता दें कि यह फैसला आईसीसी की डरबन में हुई वार्षिक बैठक के बाद सर्वसम्मति से लिया गया है, और राजस्व वितरण के इस नए माॅडल को आईसीसी ने भी स्वीकार कर लिया है।
तो वहीं नए माॅडल के अंतर्गत बीसीसीआई की आईसीसी से होने वाली आय 22.4 प्रतिशत से बढ़कर 38.5 प्रतिशत हो गई है, जोकि लगभग 72 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इसके साथ ही बीसीसीआई आईसीसी से मिलने वाले राजस्व में सबसे बड़ा हिस्सा पाने वाला सदस्य भी बन गया है।
बीसीसीआई सचिव ने दी जानकारी
दूसरी ओर बीसीसीआई के राजस्व में हुई इस बढ़ोतरी की जानकारी को बोर्ड के सचिव जय शाह ने सभी राज्य क्रिकेट बोर्ड को एक मेल के माध्यम से दी है और आईसीसी द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की जानकारी को देते हुए जय शाह ने क्रिकबज की एक खबर के अनुसार मेल में लिखा-
यह बीसीसीआई की हिस्सेदारी में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। यह उपलब्धि हमारे सभी राज्य संघों और बीसीसीआई में मेरे सहयोगियों के सामूहिक प्रयासों और समर्थन का प्रमाण है।
दूसरी ओर इस ऐतिहासिक मौके पर आईपीएल चेयरमैन अरूण सिंह धूमल ने कहा- जय शाह की विजनरी लीडरशिप में बीसीसीआई ने एक दूरदर्शी बोर्ड के रूप में अपना वैश्विक कद मजबूत किया है। क्रिकेट के खेल में इसके योगदान को आईसीसी द्वारा स्वीकार किए जाने से पहले यह केवल समय की बात थी।
दूसरी ओर आईसीसी से होने वाली आय में इतना बड़ा बदलाव दर्शाता है कि विश्व क्रिकेट में भारत की कितनी अहमियत है। साथ ही आपको बता दें कि भारत इस समय क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है और इससे वित्तीय तौर पर बीसीसीआई को काफी फायदा होने वाला है।