
Jay Shah (Image Credit- Twitter X)
हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) को पिछले महीने, दुबई में हुई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में बिना किसी विरोध के नया चेयरमैन चुना गया था। तो वहीं अब पांच साल से बीसीसीआई में जिम्मेदारी संभाल रहे जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभालने वाले हैं।
हालांकि, अब खबर आ रही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने नए चेयरमैन का मौजूदा कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है। पहले चेयरमैन का कार्यकाल 2 साल का होता था, जिसे अब तीन साल का कर दिया गया है। इससे पहले कोई भी चेयरमैन दो साल के तीन कार्यकाल पूरा कर सकता था। लेकिन अब जबकि कार्यकाल की अवधि बढ़ गई है, तो किसी भी चेयरमैन को लगातार दो कार्यकाल के लिए ही चुना जा सकता है।
लेकिन शाह अब 2 लगातार दो बार इस पद पर बने रहेंगे, जिनकी अवधि 3-3 साल की होने वाली है। नियम में इस बड़े बदलाव के बाद, आईसीसी चेयरमैन के पद पर जय शाह लगातार छह साल तक काम करते हुए नजर आने वाले हैं।
साथ ही नए नियमों के अनुसार भविष्य में निर्वाचित अध्यक्षों को दोबारा नहीं चुना जा सकता है। आईसीसी में जय शाह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। गौरतलब है कि बार्कले को 2020 में पहली बार चुना गया था। उसके बाद से उन्होंने 2 कार्यकाल पूरे कर लिए हैं।
महिला रैंकिंग के नियमों में भी हुआ बदलाव
चेयरमैन के पद के कार्यकाल में बदलाव के अलावा, ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की कमेटी (CEC) ने महिलाओं की रैंकिंग नियमों में बदलाव करने की घोषणा की है। नए नियम के बाद आईसीसी रैंकिंग में आने के लिए किसी भी टीम, अब से हर साल वनडे और टी20 फॉर्मेट में कम से कम 8 मैच खेलने होंगे। इससे पहले 6 मैच खेलने का नियम था। वहीं रैंकिंग की वार्षिक अपडेट अब 1 अक्टूबर की बजाए, 1 मई को किया जाएगा।
T20 World Cup 2026 के लिए नया उपकप्तान! पूर्व भारतीय का सेलेक्शन से पहले चौंकाने वाला बयान
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

