BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बीसीसीआई का आईसीसी में बजा डंका, जय शाह के चेयरमैन बनते ही बदल गया ये बड़ा नियम

बीसीसीआई का आईसीसी में बजा डंका जय शाह के चेयरमैन बनते ही बदल गया ये बड़ा नियम

बीसीसीआई का आईसीसी में बजा डंका जय शाह के चेयरमैन बनते ही बदल गया ये बड़ा नियम

Jay Shah (Image Credit- Twitter X)

हाल में ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह (Jay Shah) को पिछले महीने, दुबई में हुई एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में बिना किसी विरोध के नया चेयरमैन चुना गया था। तो वहीं अब पांच साल से बीसीसीआई में जिम्मेदारी संभाल रहे जय शाह 1 दिसंबर से आईसीसी चेयरमैन की कुर्सी संभालने वाले हैं।

हालांकि, अब खबर आ रही है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने नए चेयरमैन का मौजूदा कार्यकाल बढ़ाने का फैसला किया है। पहले चेयरमैन का कार्यकाल 2 साल का होता था, जिसे अब तीन साल का कर दिया गया है। इससे पहले कोई भी चेयरमैन दो साल के तीन कार्यकाल पूरा कर सकता था। लेकिन अब जबकि कार्यकाल की अवधि बढ़ गई है, तो किसी भी चेयरमैन को लगातार दो कार्यकाल के लिए ही चुना जा सकता है।

लेकिन शाह अब 2 लगातार दो बार इस पद पर बने रहेंगे, जिनकी अवधि 3-3 साल की होने वाली है। नियम में इस बड़े बदलाव के बाद, आईसीसी चेयरमैन के पद पर जय शाह लगातार छह साल तक काम करते हुए नजर आने वाले हैं।

साथ ही नए नियमों के अनुसार भविष्य में निर्वाचित अध्यक्षों को दोबारा नहीं चुना जा सकता है। आईसीसी में जय शाह मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। गौरतलब है कि बार्कले को 2020 में पहली बार चुना गया था। उसके बाद से उन्होंने 2 कार्यकाल पूरे कर लिए हैं।

महिला रैंकिंग के नियमों में भी हुआ बदलाव

चेयरमैन के पद के कार्यकाल में बदलाव के अलावा, ICC के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की कमेटी (CEC) ने महिलाओं की रैंकिंग नियमों में बदलाव करने की घोषणा की है। नए नियम के बाद आईसीसी रैंकिंग में आने के लिए किसी भी टीम, अब से हर साल वनडे और टी20 फॉर्मेट में कम से कम 8 मैच खेलने होंगे। इससे पहले 6 मैच खेलने का नियम था। वहीं रैंकिंग की वार्षिक अपडेट अब 1 अक्टूबर की बजाए, 1 मई को किया जाएगा।

Exit mobile version