Pat Cummins. (Image Source: Getty Images)
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन अब तक काफी निराशाजनक रहा है। टीम को अब तक अपने दोनों शुरुआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक सभी डिपार्टमेंट में टीम के खिलाड़ियों ने निराश किया है। अब ऐसे में अब पैट कमिंस की कप्तानी पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वर्ल्ड कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने दावा किया है कि कंगारू टीम सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच से पहले पैट कमिंस (Pat Cummins) को प्लेइंग XI से बाहर कर देगी। क्लार्क इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के टीम के प्रदर्शन को लेकर बात कर रहे थे। इस बातचीत के दौरान वह टीम के प्रदर्शन और रणनीति को लेकर काफी नाराज दिखाई दिए।
माइकल क्लार्क ने पैट कमिंस को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा
माइकल क्लार्क ने स्काई स्पोर्ट्स रेडियो के कार्यक्रम बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर बातचीत के दौरान कहा कि, “मैंने पिछली रात ही सुना है कि पैट कमिंस आज (श्रीलंका के खिलाफ) होने वाले मैच के लिए नहीं चुने जाएंगे। हम अपने विकेटकीपर को बाहर कर चुके हैं, जो इस टीम में काफी अहम सदस्य है।
लेकिन उसे सिर्फ एक मैच मिला और बाहर कर दिया। अब ऐसी बातें चल रही हैं कि हम अपने कप्तान को बाहर करने वाले हैं। तो दो मैचों में टीम के दो बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी बाहर होने जा रहे हैं। क्या आप वर्ल्ड कप से पहले इस टूर्नामेंट के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ 11 नहीं जानते थे?”
पूर्व कप्तान ने कहा, “अगर एलेक्स कैरी को सिर्फ एक मैच ही मिलना था, तो उसे भारत में नहीं होना चाहिए था। उन्होंने उसे टीम में नहीं लेना चाहिए था. अगर पैट कमिंस को टीम से बाहर करना था और उसे टीम की कप्तानी नहीं देनी थी तो आप लोगों ने गलत कप्तान को चुन लिया।” आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेल रही है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के पूर्व कोच हुए अफगानिस्तान के फैन