Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बीच IPL … BCCI ने किया बड़ा ऐलान, 2025 में घर पर इन टीमों का सामना करेगा भारत

Team India Champion Photo Source: X/Getty
Team India Champion Photo Source XGetty

भारतीय क्रिकेट टीम ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा किया था। टीम ने 2013 के बाद कोई आईसीसी वनडे ट्रॉफी जीती। भारतीय खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में व्यस्त है। हालांकि, इसके बाद इंटरनेशनल शेड्यूल शुरू हो जाएगा। आईपीएल के बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इंटरनेशनल घरेलू सीजन 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम के होम शेड्यूल का आगाज 2 अक्टूबर से होगा जो 19 दिसंबर तक चलेगा।

भारत इस साल सबसे पहले अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 2-6 अक्टूबर तक अहमदाबाद और दूसरा टेस्ट 10-14 अक्टूबर तक कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद  फिर 14 नवंबर से टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच, तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय घरेलू सीजन 2025 का शेड्यूलः

वेस्टइंडीज का भारत दौरा
 No. दिन (शुरू होगा) दिन (खेला जाएगा) समय मैच वेन्यू
1 गुरुवार 02-Oct-25 सोमवार 06-Oct-25 9:30 बजे पहला टेस्ट अहमदाबाद
2 शुक्रव्राक 10-Oct-25 मंगलवार 14-Oct-25 9:30 बजे दूसरा टेस्ट कोलकाता
साउथ अफ्रीका का भारत दौरा
 No. दिन (शुरू होगा) दिन (खेला जाएगा) समय मैच वेन्यू
1 शुक्रव्रार 14-Nov-25 मंगलवार 18-Nov-25 सुबह 9:30 बजे 1st Test दिल्ली
2 शनिवार 22-Nov-25 बुधवार 26-Nov-25 सुबह 9:30 बजे 2nd Test गुवाहाटी
3 रविवार 30-Nov-25 दोपहर 1:30 बजे 1st ODI रांची
4 बुधवार 03-Dec-25 दोपहर 1:30 बजे 2nd ODI रायपुर
5 शनिवार 06-Dec-25 दोपहर 1:30 बजे 3rd ODI विजाग
6 मंगलवार 09-Dec-25 शाम 7:00 बजे 1st T20I कट्टक
7 गुरुवार 11-Dec-25 शाम 7:00 बजे 2nd T20I चंड़ीगढ़
8 रविवार 14-Dec-25 शाम 7:00 बजे 3rd T20I धर्मशाला
9 बुधवार 17-Dec-25 शाम 7:00 बजे 4th T20I लखनऊ
10 शुक्रव्रार 19-Dec-25 शाम 7:00 बजे 5th T20I अहमदाबाद
Exit mobile version