BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

बीच सड़क पर फूट पड़ा MS Dhoni का गुस्सा, इशारों के जरिए फैन्स से पूछा- हेलमेट कहां हैं तुम्हारा?

बीच सड़क पर फूट पड़ा MS Dhoni का गुस्सा, इशारों के जरिए फैन्स से पूछा- हेलमेट कहां हैं तुम्हारा?

बीच सड़क पर फूट पड़ा MS Dhoni का गुस्सा, इशारों के जरिए फैन्स से पूछा- हेलमेट कहां हैं तुम्हारा?

MS Dhoni (Photo Source: Instagram)

आए दिन MS Dhoni रांची की सड़कों पर बाइक चलाते हुए स्पॉट हो जाते हैं, जिसके वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। इसी कड़ी में ऐसा फिर से देखने को मिला है, जहां इस बार के नए वीडियो में माही ने बाइक चलाते हुए एक शख्स को खास सलाह दी है और उसके बाद धोनी के इस जेस्चर को काफी पसंद किया जा रहा है।

इस IPL सीजन चोटिल थे MS Dhoni

जी हां, इस साल IPL 2024 के दौरान MS Dhoni चोटिल थे, उसके बाद भी वो लगातार मैच खेल रहे थे। साथ ही वो रन ना दौड़कर, सिर्फ और सिर्फ चौके-छक्कों में डील कर रहे थे।  वहीं धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में CSK टीम ने इस साल का सीजन खेला था, जिसके बाद टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी और धोनी हद से ज्यादा गुस्सा नजर आए थे।

बाइक चलाते हुए गुस्सा हो गए MS Dhoni

*MS Dhoni का एक वीडियो हो रहा है इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल।
*जहां इस वीडियो में एक शख्स ने धोनी को रांची में बाइक चलाते हुए स्पॉट किया है।
*इस दौरान बाइक पर सवार लोगों से माही ने इशारों में पूछा- तुम लोगों का हेलमेट कहां हैं।
*वहीं हेलमेट ना देख इन फैन्स से काफी निराश हुए धोनी और तेजी से बढ़ गए आगे।

MS Dhoni से जुड़ा ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

View this post on Instagram

A post shared by HARSH SINGH 🇮🇳 (@h.a.r.s.h_.007)

एक नजर डालते हैं माही की इन तस्वीरों पर भी

View this post on Instagram

A post shared by Ms Dhoni (@ms_dhoni_offical_fan_page_7781)

हरभजन सिंह ने धोनी को लेकर दिया था बड़ा बयान

हाल ही में हरभजन सिंह का एक इंटरव्यू सामने आया था, जिसमें उन्होंने धोनी को लेकर बात करते हुए एक बड़ा बयान दिया था। हरभजन सिंह ने कहा था कि-मैं धोनी से बात नहीं करता,  जब मैं CSK में खेलता था तब हम बात करते थे और वो भी मैदान में। आगे भज्जी ने कहा कि-ना वो मेरे कमरे में आते थे और ना ही मैं उनके कमरे में जाता था, साथ ही हरभजन ने कहा कि 10 साल से उनकी धोनी से बात नहीं हुई है। दूसरी ओर इस बयान के बाद इस पूर्व स्पिन गेंदबाज को काफी Troll किया गया था।

Exit mobile version