Ben Stokes (Image Credit- JIO CINEMA)
Ben Stokes की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ही कड़ी चुनौती मिल रही है, जहां इंग्लिश टीम के बल्लेबाज टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए और पहले ही दिन मेहमान टीम की हवा निकल गई। इस बीच कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच मैच में कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।
सिर्फ Ben Stokes का ही चला बल्ला
जी हां, पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम ऑल आउट हो चुकी है, जहां इंग्लिश टीम ने सिर्फ और सिर्फ 246 रन बनाए और इस दौरान Ben Stokes का ही बल्ला चला। जहां बेन स्टोक्स ने अपनी पारी में कुल 70 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने कई कड़क शॉट भी मारे और उनकी पारी का अंत बुमराह ने बोल्ड कर के किया।
Ben Stokes के पास बच्चा ऑटोग्राफ लेने पहुंचा और फिर…
*पहले टेस्ट मैच से बेन स्टोक्स की एक तस्वीर हो रही है काफी वायरल।
*इंग्लिश टीम के कप्तान की ये तस्वीर पवेलियन जाने के दौरान की है।
*बल्लेबाजी के बाद रूक कर स्टोक्स ने Ball Boy को दिया ऑटोग्राफ किया।
*लगातार बल्लेबाजी कर थक गए थे कप्तान, फिर भी दिया बच्चे को ऑटोग्राफ।
ये तस्वीर सामने आई है कप्तान Ben Stokes की
Ben Stokes (Image Credit- JIO CINEMA)
कुछ इस तरह से बोल्ड हुए थे बुमराह की गेंद पर बेन स्टोक्स
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने कर दिया खेल
दूसरी ओर इंग्लैंड को ऑल आउट करने के पीछे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों का आज बड़ा हाथ रहा, जहां स्पिन गेंदबाजों के खाते में सबसे ज्यादा विकेट आए। आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, तो जडेजा ने भी कुल 3 बल्लेबाजों को आउट किया। उसके बाद अक्षर के खाते में भी 2 विकेट आए, आखिरी में बुमराह ने भी 2 बल्लेबाजों को आउट किया। लेकिन अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे सिराज खाली हाथ रहे विकेट लेने के मामले में। वहीं टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी में ओपन करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए थे, इस दौरान यशस्वी ने काफी तेज बल्लेबाजी की और हैदराबाद की पिच पर अपना अर्धशतक पूरा किया।