(Image Credit- Instagram)
इस वर्ल्ड कप में नसीम शाह की गैर-मौजूदगी में पाकिस्तान टीम को Haris Rauf से काफी उम्मीदें थी, लेकिन इस गेंदबाज ने उन उम्मीदों पर काफी प्यार से पानी फेर दिया। जहां वर्ल्ड कप 2023 में हारिस रऊफ ने हर के मौके पर काफी खराब प्रदर्शन किया, जिसका नजारा इंग्लैंड के खिलाफ जारी मैच में भी देखने को मिला और इस मैच में तो गेंदबाज ने हद कर दी।
Haris Rauf को देखते ही याद आता है विराट का छक्का
साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच धमाकेदार मैच हुआ था, उस दौरान विराट कोहली ने Haris Rauf को सामने की तरफ के जबरदस्त छक्का मारा था। उस छक्के की आज तक बात होती है, वहीं एशिया कप में जब विराट ने हारिस से मुलाकात की थी, तो उन्होंने कोहली को बताया था कि फैन्स उनके उस छक्के को लेकर काफी चिढ़ाते हैं।
खुद अपना करियर खत्म करने में लगे हैं Haris Rauf
*आज पाकिस्तान टीम का सामना हो रहा है इंग्लैंड से।
*गेंदबाजी में Haris Rauf साबित हुए महंगे, दिए जमकर रन।
*जिसके कारण हारिश की गेंदबाजी लय हुई पूरी तरह से खराब।
* Rauf ने एक गेंद डाली काफी वाइड, गई सीधे बाउंड्री पार।
Haris Rauf ने ये क्या कर डाला बीच मैच में?
A post shared by ICC (@icc)
रिजवान ने पकड़ा आज कमाल का कैच
A post shared by ICC (@icc)
पाकिस्तान टीम का टूट गया सपना
वहीं अब पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया है, जहां टीम को मिली लगातार 4 हार ने पूरा गणित बिगाड़ दिया था। जिसके बाद टीम ने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया था, लेकिन रन रेट में पाक टीम अटक गई और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। जिसके बाद अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा और टीम इंडिया एक बार फिर से सेमीफाइनल की जंग में कीवी टीम का सामना करेगी। इससे पहले साल 2019 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने ही टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराकर बाहर किया था।