Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में Yashasvi Jaiswal के बल्ले से कमाल देखने को मिला, एक तरफ जहां सभी दिग्गज फेल हो रहे थे दूसरी तरफ ये खिलाड़ी रनों का पहाड़ खड़ा कर रहा था। वहीं अब जायसवाल ने अपने दोहरे शतक पर खुलकर बात की है और बल्लेबाजी के दौरान वो क्या सोच रहे थे वो भी बताया दिया है।
दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में Yashasvi Jaiswal रन मशीन बन गए थे, जहां उन्होंने पहली पारी में 209 रन अपने नाम किए थे। लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी का बल्ला नहीं चल पाया और वो 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इस बीच उनके दोहरे शकत की युवराज सिंह से लेकर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की है।
Yashasvi Jaiswal को खुद पर विश्वास नहीं हो रहा है अब
*मैं हर गेंद को एंजॉय कर के खेल रहा था अपनी पारी के दौरान- यशस्वी।
* Yashasvi Jaiswal ने कहा की मैं अपनी पारी को समझा नहीं पा रहा हूं।
*दोहरा शतक लगाने के बाद मैंने दिल खोलकर जश्न मनाया- यशस्वी।
*जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर को सोशल मीडिया पोस्ट के लिए धन्यवाद कहा।
इस वीडियो में अपनी पारी को लेकर बोले Yashasvi Jaiswal
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
मास्टर ब्लास्टर भी खुश थे बल्लेबाज की पारी को देखकर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
रोहित शर्मा भूल चुके हैं बल्लेबाजी करना
जी हां, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करना भूल चुके हैं, जहां पहली पारी के बाद अब वो दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। दूसरी पारी में हिटमैन 21 गेंदों में सिर्फ 13 रन बना पाए और एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। ऐसे में उनका लगातार फ्लॉप होना टीम के लिए सिर दर्द बन गया है। दूसरी ओर ये कुल 5 मैचों की सीरीज हैं, ऐसे में बाकी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है। ऐसे में देखना अहम होगा की विराट, जडेजा और केएल राहुल की वापसी होती है या नहीं, कोहली निजी कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं और जडेजा-केएल चोटिल हो गए थे।