(Image Credit- Instagram)
इस बार Gujarat Titans की टीम नए कप्तान के अंडर खेल रही है, वहीं टीम का IPL 2024 में अभी तक मिला-जुला प्रदर्शन रहा है। जहां शुभमन गिल की टीम कभी हार तो कभी जीत अपने नाम कर रही है, इस बीच टीम के खिलाड़ी एक खास सफर पर निकले थे और वहां उनका सामना Tiger से हो गया।
Gujarat Titans किस से हारी और किस से जीते?
IPL 2024 में Gujarat Titans टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को 3 में जीत मिली है तो टीम को 3 में हार का सामना करना पड़ा है। सबसे पहले GT टीम ने मुंबई को हराया था, उसके बाद गिल की सेना CSK से हार गई। फिर गुजरात ने SRH को हराया, लेकिन इसके बाद पंजाब और LSG से टीम लगातार हारी और हाल ही में इस टीम ने कमबैक करते हुए राजस्थान को जयपुर में हराया था।
जब Gujarat Titans टीम का हुआ Tiger से सामना…
*Gujarat Titans के खिलाड़ी गए थे Ranthambore National Park
*वहां से जुड़ी रील राशिद खान ने की फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर।
*इस दौरान टीम को दिखे Tigers, राशिद ने अपने कैमरे में कैद किया नजारा।
*बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी नेशनल पार्क से जुड़ी तस्वीरें की हैं शेयर।
Gujarat Titans के राशिद खान की ये रील जरूर देखना आप
A post shared by Rashid Khan (@rashid.khan19)
केन विलियमसन ने भी खास पोस्ट किया है शेयर
A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w)
RR टीम के खिलाफ आखिरी गेंद तक गया था मैच
जी हां, हाल ही में गुजरात टीम ने संजू की कप्तानी वाली RR टीम को हराया है, जहां जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में हुआ ये मैच आखिरी गेंद तक गया था। जिसमें राशिद खान ने आखिरी गेंद पर टीम के लिए विनिंग रन मारे थे और राजस्थान टीम को सीजन की पहली हार का स्वाद चखाया था। अब राजस्थान टीम का अगला मैच पंजाब से 13 अप्रैल के दिन होगा, तो GT टीम 17 अप्रैल के दिन दिल्ली के खिलाफ खेलने उतरेगी। ऐसे में गिल की टीम को लंबा गैप मिला है और खिलाड़ियों को आराम का पूरा मौका मिलेगा।